Xiaomi ने खुलासा कर दिया है कि Redmi Note 9 सीरीज़ को भारत में 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन के फीचर्स से संबंधित टीज़र्स भी ज़ारी करने शुरू कर दिए हैं। टीज़र आर्टवर्क से साफ है कि यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसके अलावा रेडमी नोट 9 सीरीज़ में फास्ट चार्जिंग क्षमता भी दी जाएगी। कंपनी के पुराने लॉन्च पर ध्यान रखें तो Xiaomi अगले हफ्ते होने वाले इवेंट में Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro को लॉन्च करेगी। चौंकाने वाली बात है कि अब तक हमारा सामना इन हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन से संबंधित किसी रिपोर्ट से नहीं हुआ है।
Redmi Note 9 expected price in India (expected)
Xiaomi ने अभी तक अपने
रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 9 प्रो हैंडसेट की कीमतों को लेकर कोई इशारा नहीं दिया है। लेकिन
Redmi Note 8 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये को देखते हुए हम Redmi Note 9 का दाम 10,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद कर सकते हैं। जहां तक बात पावरफुल
Redmi Note 9 Pro हैंडसेट की है तो इसका दाम 15,000 रुपये के आसपास हो सकता है।
Redmi Note 9 specifications (expected)
शाओमी ने हाल ही में वादा किया था कि वह जल्द ही मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर वाला हैंडसेट लाएगी। क्वालकॉम के पोर्टफोलियो में स्नैपड्रैगन 720जी की हैसियत को देखते हुए लगता है कि यह रेडमी नोट 9 प्रो का हिस्सा होगा। अगर ऐसा होता है तो रेडमी नोट 9 प्रो हैंडसेट ISRO के 'नाविक' नेविगेशन सिस्टम के साथ आएगा। जहां तक बात रेडमी नोट 9 की है तो यह साफ नहीं है कि कंपनी मीडियाटेक प्रोसेसर पर भरोसा करने वाली है या क्वालकॉम पर।
Redmi Note 8 सीरीज़ के दोनों ही हैंडसेट क्वाड रियर सेटअप के साथ आए थे। पूरी संभावना है कि रेडमी नोट 9 प्रो के दोनों ही वेरिएंट क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएं। हालांकि, रेडमी नोट 8 और नोट 8 प्रो में वर्टिकल कैमरा सेटअप है। जबकि Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। अमेज़न इंडिया पर
लाइव माइक्रोसाइट से इशारा मिलता है कि Xiaomi ने अपनी लेटेस्ट सीरीज़ के डिज़ाइन के लिए Huawei Mate 20 Pro से प्रेरणा ली है।
Xiaomi India के
मनु कुमार जैन ने कहा है कि रेडमी नोट 9 प्रो अपग्रेडेड कैमरे के साथ आएगा। Redmi Note 7 Pro को मार्केट में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लाया गया। इसके बाद Redmi Note 8 Pro में 64 मेगापिक्सल सेंसर था। ऐसा लगता है कि शाओमी अपने रेडमी नोट 9 प्रो हैंडसेट में 109 मेगापिक्सल का कैमरा देगी। यहां पर Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर दिए जाने की संभावना है।
Mi.com और अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर एक जैसे ही माइक्रोसाइट लाइव किए गए हैं। यहां से रेडमी नोट सीरीज़ के चुनिंदा फीचर्स की ओर इशारा मिला है। माइक्रोसाइट पर नए डिज़ाइन, प्रोसेसर और गेमिंग फीचर्स का ज़िक्र है। इसी तरह से कंपनी लेटेस्ट रेडमी नोट मॉडल में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का प्रमोशन कर रही है।
कैमरा सेटअप के अलावा टीज़र इमेज रेडमी नोट सीरीज़ के नए फोन में ज़्यादा रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले दिए जाने की ओर इशारा करता है। हम फोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।