Google Pixel 9a लॉन्च के काफी करीब बताया जा रहा है। फोन को लेकर आए दिन लीक्स देखने को मिल रहे हैं। इन लीक्स में इसकी स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग तक का खुलासा हो चुका है। Google Pixel 9a मार्च में रिलीज हो सकता है। अब इसे एक और सर्टिफिकेशन में देखा गया है। कयास है कि फोन में 6.285 इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आ सकता है। लेटेस्ट सर्टिफिकेशन में कौन से फीचर्स का खुलासा हुआ है, आइए जानते हैं।
Google Pixel 9a संभावित रूप से मार्च में दस्तक दे सकता है। अब इस फोन को EMVCo सर्टिफिकेशन में देखा गया है। फोन का मॉडल नम्बर यहां GTF7P मेंशन (
via) किया गया है। फोन के बारे में पता चलता है कि यह Android 15 के साथ आउट ऑफ बॉक्स लॉन्च होगा। फोन का कमर्शियल नेम यहां पर TG4 बताया गया है। इसके अलावा फोन के बारे में और कौन खास स्पेसिफिकेशन यहां पर पता नहीं चलता है। लेकिन सर्टिफिकेशन में स्पॉट होना बताता है कि यह बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है।
Google Pixel 9a को लेकर हालिया रिपोर्ट में इसकी प्राइसिंग का खुलासा भी किया गया था। फोन का 128 जीबी वेरिएंट 499 डॉलर (लगभग 43,000 रुपये), और 256 जीबी वेरिएंट 599 डॉलर (लगभग 52,000 रुपये) में आने की संभावना है। फोन Obsidian, Porcelain, Iris, और Peony शेड्स में आ सकता है।
Google Pixel 9a में 6.285 इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। कैमरा के लिए रियर में 48MP का मेन सेंसर आ सकता है जिसमें OIS फीचर भी होगा। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस आ सकता है। सेल्फी के लिए फोन 13MP Sony IMX712 फ्रंट सेंसर के साथ आ सकता है।
फोन में Tensor G4 प्रोसेसर आ सकता है। इसमें 5100mAh की बैटरी और 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इसके अलावा फोन में 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।