Google Pixel 5 सीरीज़ को लेकर खबर है कि यह फ्लैगशिप स्तर का स्मार्टफोन नहीं होगा। माना जा रहा है कि Google अपने कथित Pixel 5 सीरीज़ के फोन को 'किफायती लेकिन प्रीमियम डिवाइस' के तौर पर पेश करेगी, लेकिन फ्लैगशिप के तौर पर नहीं। Google Pixel 4a के प्रोटोटाइप द्वारा गूगल कैमरा ऐप के प्री-रिलीज़ APK की जांच के बाद इस जानकारी का इशारा मिला है। कैमरा ऐप कोड से मिले सबूत और पुरानी रिपोर्ट्स कथित रूप से इस ओर इशारा करते हैं कि गूगल पिक्सल 5 सीरीज़ के फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर की जगह स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया जा सकता है।
9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, कैमरा ऐप का APK कथित रूप से यह खुलासा करता है कि "photo_pixel_2020_config" फाइल, जिसको लेकर GCam modder का
दावा था कि Bramble और Redfin का इस्तेमाल पिक्सल 5 सीरीज़ के कोडनेम के तौर पर किया गया हैं।
पुरानी रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि "Bramble" और "Redfin" स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस होंगे। अगर हम गूगल कैमरा ऐप APK को और इसे साथ रखें, तो संभावना है कि Pixel 5 और Pixel 5 XL में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है।
हालांकि, गूगल ने अब तक न तो Google Pixel 5 के लॉन्च की पुष्टि की है और न ही Google Pixel 4a सीरीज़ की। तो इस लिहाज से हम इन सब खबरों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते।
पिछले महीने कैमरा ऐप के APK टियरडाउन से यह जानकरी सामने आई थी कि कथित Pixel 4a फोन टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 60 फ्रेम पर सेकेंड पर 4K रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, 9to5Google ने भी दावा किया है कि गूगल पिक्सल 5 सीरीज़ में भी टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।