Google Pixel 4a का रेंडर गूगल कनाडा स्टोर पर कुछ समय के लिए लिस्ट किया गया था, जिसमें आगामी स्मार्टफोन के डिज़ाइन की जानकारी का खुलासा हुआ है। गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन मई में I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च होना था, लेकिन COVID-19 महामारी के चलते यह लॉन्च इवेंट रद्द कर दिया गया। तब से पिक्सल 4ए कई लीक्स में सामने आ चुका है, लेकिन गूगल ने फिलहाल इसके आधिकारिक लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। हालांकि, ऑनलाइन स्टोर के जरिए सामने आए इस लेटेस्ट रेंडर से मालूम चलता है कि गूगल ने अभी Pixel 4A सीरीज़ की आस छोड़ी नहीं है, भविष्य में शायद इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
Google Canada Store वेबसाइट पर
Pixel 4a का रेंडर गलती से Nest Wi-Fi carousel बैनर के साथ लिस्ट कर दिया गया था। हालांकि, यह लिस्टिंग बेहद ही कम समय के लिए लाइव हुई थी, लेकिन
Verge की नज़र इस लिस्टिंग पर पड़ ही गई। लिस्ट हुए रेंडर की बात करें, तो पिक्सल 4ए स्मार्टफोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन फ्रंट पैनल पर दिया गया था, कैमरा कटआउट स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित था। वहीं, पिक्सल 4ए के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा वर्गाकार आकार के मॉड्यूल में मौजूद था, जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी शामिल था। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी देखा गया। लीक रेंडर में Pixel 4A स्मार्टफोन मैट ब्लैक फिनिश के साथ स्थित था।
फोन के डिस्प्ले स्क्रीन पर 4 लिखा हुआ था, जो कि रेंडर की प्रमाणिकता पर और वज़न डालता है। इसके अलावा डिस्प्ले में 12 मई की तारीख भी देखी जा सकती है। बता दें, पहले यह स्मार्टफोन मई में ही लॉन्च किया जाने वाला था।
गूगल यदि Pixel 5 की लॉन्चिंग को आगे बढ़ाने की योजना नहीं बना रही है, तो पिक्सल 4ए सीरीज़ को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। गूगल आमतौर पर नए फिक्सल फ्लैगशिप डिवाइस को अपने अक्टूबर में होने वाले हार्डवेयर इवेंट के दौरान लॉन्च करता है, लेकिन हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रोडक्शन और सप्लाई में कमी आई है, जिस वजह से लॉन्चिंग में देरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें, हाल ही में पिक्सल 4ए स्मार्टफोन US FCC की लिस्टिंग में लिस्ट हुआ था, जिससे इशारा मिला था कि यह फोन Soli radar सेंसर चिप के बिना आएगा। इस फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी हासिल हो चुकी है, जिसके मुताबिक इसके 64 जीबी मॉडल की कीमत $299 (लगभग 22,600 रुपये) होगी। वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत $349 (लगभग 26,400 रुपये) हो सकती है।