टेक्नोलॉजी कई तरीकों से इंसानों के लिए फायदेमंद होती है। ऐसा जीता जागता उदाहरण चक वॉकर (Chuck Walker) नाम का एक व्यक्ति है, जिसकी जान Google Pixel 4 XL में मौजूद कार क्रैश डिटेक्शन फीचर ने बचाई। वॉकर ने Reddit पर इस घटना की विस्तार में जानकारी साझा की है। पिछले साल नवंबर में वॉकर का सामना एक हादसे से हुआ था, जहां Google Pixel 4XL ने समय रहते खुद-ब-खुद आपातकालीन सेवाओं को संपर्क कर उनकी जान बचाई।
u/postnospam से अपना Reddit अकाउंट चला रहे Chuck Walker ने एक पोस्ट के जरिए अपने साथ हुई इस पूरी घटना को साझा किया। उन्हेंने कुछ घटना स्थल की कुछ
तस्वीरें भी साझा की हैं।
पोस्ट के मुताबिक, बात नवंबर 2020 की है, जब वॉकर अपनी प्रॉपर्टी पर बॉबकैट गाड़ी से कुछ काम कर रहे थे और उनकी मशीन पलट कर एक छोटे से सूखे नाले में गिर गई। मशीन पलट कर उल्टी गिरी थी और उसका आपातकालीन दरवाज़ा भी जाम हो गया था। इस घटना में वॉकर की कई पसलियां टूट गई और उनकी रीड की हड्डी का एक हिस्सा भी डेमेज हो गया था। इसके चलते वॉकर बेहोश भी हो गए थे। यहां उनका Pixel 4 XL काम आया।
Photo Credit: imgur (postnospam)
दरअसल, Google ने Pixel 4 XL में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया है, जो फोन में मौजूद सेंसर का उपयोग कर क्रैश की पहचान करने की कोशिश करता है और आपको आपातकालीन सेवाओं को संपर्क करने का विकल्प देता है। यूं तो यह कार दुर्घटना नहीं थी, लेकिन फिर भी जब बॉबकैट पलटी तो उनका फोन भी बाहर गिर गया और फोन ने इसे क्रैश मान लिया। ऐसे में गूगल पिक्सल ने आपातकालीन सेवाओं को संपर्क कर दिया। वॉकर ने आगे बताया कि गिरने के बाद जब उन्हें होश आया तो उनके कान में अटके रह गए एक ईयरबड में उन्हें आपातकालीन सेवा के एक कर्मचारी की आवाज़ आ रही थी। वॉकर का कहना है कि यदि उनके फोन में यह फीचर नहीं होता, तो इस दुर्घटना का परिणाम गंभीर हो सकता था।
बता दें कि यह फीचर फिलहाल केवल Google Pixel 4 XL और Pixel 4 पर ही मौजूद है। गूगल ने इसे Pixel 3, Pixel 5, Pixel 4a और Pixel 4a 5G में नहीं दिया है। इससे पहले आप इस फीचर को अपने फोन में ढूंढना शुरू कर दें, बता दें कि फीचर अभी केवल अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है।