Google Pixel 4 के आधिकारिक लॉन्च से पहले इसकी आधिकारिक तस्वीर को जारी कर दिया गया है। Google ने हाल ही में ट्वीट करके आगामी Pixel 4 की एक तस्वीर को साझा किया है। Google Pixel 4 की सामने आई तस्वीर से फोन के डिज़ाइन के बारे में पता चलता है। Google द्वारा साझा की गई तस्वीर वैसी ही है जैसे कुछ समय पहले रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से बनी तस्वीर सामने आई थी। गौर करने वाली बात यह है कि Pixel 4 का डिज़ाइन पिछले गूगल फोन की तुलना में थोड़ा अलग है। अन्य लीक से इस बात का संकेत मिला था कि Google Pixel 4 में जेस्चर कंट्रोल और ऐप्पल ट्रू टोन जैसा डिस्प्ले अनुभव मिल सकता है।
Google Pixel 4 की सामने आई
आधिकारिक तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से में चौकोर कैमरा दिखाई दे रहा है जिसमें दो सेंसर और एलईडी फ्लैश को जगह मिली है। तीसरा सेंसर डुअल कैमरा सेटअप के ऊपर है जो पोर्टेट और वाइड-एंगल तस्वीरें खींचने के काम आएगा। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल में दाहिनी ओर नीचे की तरफ एक छोटा सा छेद दिखाई दे रहा है, यह नॉयस-कैंसल माइक्रोफोन हो सकता है।
यह गौर करने वाली बात है कि आगामी Pixel 4 स्मार्टफोन Pixel सीरीज़ का पहला ऐसा फोन होगा जो एक से अधिक कैमरा सेंसर से लैस होगा। पिछले सभी Pixel हैंडसेट में एक ही रियर कैमरा था लेकिन इसके बावजूद भी यह बेहतर फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करते हैं। तस्वीर में Pixel 4 के किनारे पर एक सफेद या ग्रे पावर बटन दिखाई दे रहा है। इसके अलावा बैक पैनल पर कंपनी का G लोगो है।
फोन के पिछले हिस्से पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है, ऐसे में हो सकता है कि Google अपने आगामी Pixel 4 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर या एडवांस फेस अनलॉक फीचर दे सकती है। इसके अलावा Pixel 4 की आधिकारिक तस्वीर में दिख रहा डिज़ाइन कुछ समय पहले लीक हुए रेंडर से मिलता जुलता है।
पिछले महीने आयोजित हुए I/O 2019 Keynote में कंपनी ने इस बात से पर्दा उठाया था कि नए Pixel फोन में नेक्स्ट-जेनरेशन गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। Google केवल सामान्य Pixel 4 ही नहीं बल्कि Pixel 4 XL को भी उतार सकती है। दोनों ही फोन प्रोजेक्ट सोली पर आधारित होने का अनुमान है।
XDA डेवलपर्स की एक अलग
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pixel 4 स्मार्टफोन Apple के ट्रू टोन डिस्प्ले जैसी तकनीक के साथ आएगा। एंड्रॉइड क्यू के कोड ने "डिस्प्ले व्हाइट बैलेंस" सेटिंग का भी संकेत दिया है जो नए पिक्सल फोन में अडैप्टिव डिस्प्ले अनुभव देगा।
हमें निश्चित रूप से यह देखने के लिए कुछ समय का इंतज़ार करना होगा कि Google अपने आगामी Pixel 4 स्मार्टफोन के माध्यम से क्या पेश करना चाहता है। आधिकारिक तस्वीर के सामने आने से नए Google Pixel 4 के डिज़ाइन के बारे में तो पता चल गया जो 2019 iPhone फ्लैगशिप और नेक्स्ट-जेनरेशन Samsung Galaxy S-सीरीज़ मॉडल को टक्कर देगा।