Google Pixel 3 और
Google Pixel 3 XL अगले महीने 9 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च होंगे। यह जानकारी इस महीने के शुरुआत में मीडिया इनवाइट के जरिए सामने आई थी। गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल की वास्तविक तस्वीर पहले ही लीक हो चुकी हैं। लेकिन अब दोनों ही हैंडसेट के प्रेस रेंडर की झलक सामने आई है। बता दें कि रेंडर ग्राफिक्स से बनी तस्वीर होती है। ग्राफिक्स की मदद से बनी इस तस्वीर को देखने से पता चलता है कि Pixel 3 XL नॉच डिजाइन और Pixel 3 बिना नॉच के साथ आ सकता है। बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर नजर आ रहा है।
ब्लाग Nieuwemobiel के जरिए प्रेस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) सामने आया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pixel 3 में 5.4 इंच का डिस्प्ले तो वहीं Pixel 3 XL में 6.2 इंच का डिस्प्ले हो सकती है। पिक्सल 3 एक्सएल का नॉच डिजाइन काफी बड़ा और गहरा है। पिक्सल 3 में नॉच डिजाइन तो नहीं है लेकिन फोन के ऊपरी और निचले हिस्से पर बड़ा बॉर्डर है। Pixel 2 सीरीज की तरह Pixel 3 और Pixel 3 XL का बैक फैब्रिक का बना दिख रहा है।
इसके अलावा ग्राफिक्स की मदद से बनी तस्वीर में दोनों ही हैंडसेट में डुअल सेल्फी कैमरा दिखाई दे रहा है। दोनों ही Pixel स्मार्टफोन की होम स्क्रीन इस बात की और इशारा कर रही है, कि ये दोनों फोन Android 9.0 Pie आउट-ऑफ-द-बॉक्स सपोर्ट करेंगे। होम स्क्रीन में नीचे की तरफ गूगल सर्च बार दिखाई दे रहा है। केवल इतना ही नहीं, होम स्क्रीन पर नया वालपेपर नजर आ रहा है। आइए अब पुराने लीक रिपोर्ट की बात करते हैं। पिछले सप्ताह
Google ने इस बात का संकेत दिया था कि कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्वा/ मिंट ग्रीन कलर में भी लॉन्च हो सकते हैं। पिछले दो सीरीज को कंपनी ने ब्लैक, ब्लू औरर व्हाइट रंग में लॉन्च किया था। कनाडा में लिफ्ट कैब सेवा में
Google Pixel 3 XL को देखा गया था। Pixel 3 XL के प्री-प्रोडक्शन यूनिट को किसी ने Lyft कैब में छोड़ दिया था।