Google Pixel 3 और
Pixel 3 XL को आज न्यूयॉर्क लॉन्च किया जाएगा। गूगल के ये स्मार्टफोन क्रमश: Pixel 2 और Pixel 2 XL के अपग्रेज वर्जन है। लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में सुबह 11 बजे ( भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) होगा। उम्मीद है कि गूगल पिक्सल 3 मॉडल एंड्रॉयड 9.0 पाई और स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ आएंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि Google Pixel 3 बिना नॉच और पिक्सल 3 एक्सएल नॉच डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। गूगल के नए स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, मिंट और सेंड वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है। सेल्फी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी पिक्सल स्लेट क्रोम ओएस टैबलेट के अलावा नए क्रोमकॉस्ट डोंगल, होम हब और पिक्सल स्टैंड को भी लॉन्च कर सकती है।
Made by Google चैनल पर जाकर आप घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकेंगे।
Google Pixel 3, Pixel 3 XL की कीमत
चीनी साइट जेडी.कॉम पर हाल ही में Google Pixel 3 की तस्वीर को लिस्ट किया गया था, तस्वीर में कीमत 4,999 चीनी युआन (लगभग 52,800 रुपये) दिखाई दे रही थी। फ्रीडम मोबाइल के मुताबिक, पिक्सल 3 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत CAD 999 डॉलर (लगभग 56,900 रुपये),128 जीबी वेरिएंट CAD 1,129 डॉलर (लगभग 64,300 रुपये) हो सकती है। Pixel 3 XL की कनाडा में कीमत CAD 1,129 डॉलर (लगभग 64,300 रुपये), इस दाम में 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CAD 1,259 डॉलर (लगभग 71,700 रुपये) हो सकती है।
Google Pixel 3, Pixel 3 XL के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
गूगल पिक्सल 3 की स्मार्टफोन 5.5 इंच डिस्प्ले (1080x2160 पिक्सल), पिक्सल 3 एक्सएल 6.3 इंच (1440x2880 पिक्सल) क्वाड एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9.0 पाई और 4 जीबी रैम के साथ आ सकते हैं। Pixel 3, Pixel 3 XL में 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरा सेंसर और पिक्सल 3 एक्सएल के बैक पैनल पर 12.2 मेगापिक्सल का सेंसर होने की उम्मीद है। गूगल के दोनों ही स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे। पावर बैकअप के लिए Pixel 3 में 3,915 एमएएच और Pixel 3 XL में 3,430एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 4G वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।