हुवावे ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नेक्सस 6पी के स्पेशल गोल्ड एडिशन की उपलब्धता की जानकारी दी है
। हुवावे नेक्सस 6पी स्पेशल एडिशन की कीमत 43,999 रुपये है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। ऑनलाइन रिटेल साइट की
लिस्टिंग में बताया गया है कि इसे 29 दिसंबर तक रिलीज किए जाने की संभावना है। हुवावे गूगल नेक्सस 6पी स्पेशल गोल्ड एडिशन के साथ बैक कवर मुफ्त दिया जाएगा।
चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि हैंडसेट की सेल के शुरुआती तीन दिनों तक कई बैंक के कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध होंगे।
इस लॉन्च पर हुवावे इंडिया के प्रेसिडेंट एलेन वैंग ने कहा, ''हुवावे नेक्सस 6पी भारतीय ग्राहकों द्वारा पसंद किया गया है और हमने एक खास वर्ग को ध्यान में रखते हुए गोल्ड कलर का स्पेशल एडिशन पेश किया है।''
अब तक यह हैंडसेट एल्यूमीनियम और ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में मिलता था।
याद दिला दें कि हुवावे नेक्सस 6पी भारत में लॉन्च किए जाने के बाद से गलत कारणों से सुर्खियों में रहा है। जब नेक्सस 6पी की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हुई थी तो कई इच्छुक खरीददारों को निराशा हाथ लगी, क्योंकि यह हैंडसेट सीमित संख्या में उपलब्ध कराया गया था। हुवावे ने इस मीडिया रिपोर्ट को गंभीरता से लिया और बयान जारी करके भरोसा दिलाया कि हैंडसेट को नवंबर के पहले हफ्ते से अलग-अलग बैच में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी अपना यह वादा भी नहीं निभा सकी।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला हुवावे नेक्सस 6पी पहला फुल-मेटल स्मार्टफोन है जो एल्यूमीनियम से बना है। इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इस हैंडसेट में एफ/2.0 एपरचर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिससे 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। डिवाइस में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम। डिवाइस को पावर देने का काम करती है 3450 एमएएच की बैटरी। इसमें क्विक चार्ज फ़ीचर के लिए सपोर्ट उपलब्ध है। इस फ़ीचर के बूते मात्र 10 मिनट के चार्ज में बैटरी 7 घंटे तक चलेगी। हैंडसेट फॉर्स्ट व्हाइट, एल्यूमीनियम और ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में मिलता है।