गूगल ने अपने लेटेस्ट नेक्सस स्मार्टफोन एलजी नेक्सस 5एक्स और हुवावे नेक्सस 6पी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि नेक्सस 5एक्स और नेक्सस 6पी स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार को दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगी। इन हैंडसेट की बिक्री 21 अक्टूबर को शुरू होगी। नेक्सस 5एक्स एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा जबकि नेक्सस 6पी फ्लिपकार्ट पर। दोनों स्मार्टफोन द मोबाइल स्टोर, संगीता मोबाइल्स और क्रोमा जैसे कई रिटेल स्टोर पर भी मिलेंगे।
आपको बता दें कि एलजी द्वारा बनाए गए नेक्सस 5एक्स और हुवावे के नेक्सस 6पी की
भारतीय कीमतों का खुलासा पहले ही गूगल स्टोर द्वारा किया गया था।
भारत में नेक्सस 5एक्स के 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 31,900 रुपये होगी और 32 जीबी वेरिएंट की 35,990 रुपये। नेक्सस 6पी का 32 जीबी वेरिएंट 39,999 रुपये में मिलेगा और 64 जीबी वेरिएंट 42,999 रुपये में।
आपको बता दें कि गूगल ने अमेरिका के सेन फ्रांसिसको शहर में
29 सितंबर को दो नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। यह कंपनी के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला दुनिया के पहले डिवाइस हैं
हुवावे नेक्सस 6पी फुल-मेटल स्मार्टफोन है जो एल्यूमीनियम से बना है। इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इस हैंडसेट में एफ/2.0 एपरचर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिससे 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। डिवाइस में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम। डिवाइस को पावर देगी 3450 एमएएच की बैटरी। इसमें क्विक चार्ज फ़ीचर के लिए सपोर्ट उपलब्ध है। इस फ़ीचर के बूते मात्र 10 मिनट के चार्ज में बैटरी 7 घंटे तक चलेगी। हैंडसेट एल्यूमीनियम और ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में आएगा।
दूसरी तरफ,
एलजी नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। डिवाइस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम मौजूद है। इसमें एफ/2.0 एपरचर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिससे 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। डिवाइस का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज को सपोर्ट करेगी। 10 मिनट के चार्ज में यूज़र को 3.8 घंटे तक का बैटरी पावर मिलेगा। यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक, क्वार्ट्ज़ व्हाइट और आइस ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।