चीनी कंपनी जियोनी 26 नवंबर को कुछ ऐसा करने वाली है जिससे स्मार्टफोन मार्केट में हड़कंप मचना तय है। इस दिन कंपनी एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसमें एक या दो नहीं, कुल 8 बेहद ही पतले बेज़ल वाले स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। जियोनी का यह इवेंट चीन के शीनज़ेन में आयोजित होगा। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया साइट
वीवो पर इनवाइट को साझा किया है।
इनवाइट में अलग-अलग डिज़ाइन वाले 8 स्मार्टफोन नज़र आ रहे हैं, लेकिन इनमें एक समानता है। वो है फुल स्क्रीन बेहद ही पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले की। जियोनी के इनवाइट से यह भी पुष्टि हुई है कि इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
इनवाइट में स्मार्टफोन मॉडल का ज़िक्र तो नहीं है। लेकिन एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन Gionee F6, Gionee M2018, Gionee S11 व S11 Plus और Gionee M7 Plus हैं। इन 8 स्मार्टफोन में से जियोनी एम7 प्लस और जियोनी एम2018 प्रीमियम स्मार्टफोन होंगे। ये लेदर बैकपैनल, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे।
दूसरी तरफ, जियोनी एस11 में 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6763 चिपसेट प्रोसेसर
होने की उम्मीद है। इसमें फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। रियर सेंसर 16 मेगापिक्सल का होने का दावा है।
सभी नए जियोनी स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएंगे। इनके हार्डवेयर में उन ऐप के लिए सपोर्ट होगा जो अन्य कंपनियों के बेहद ही पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले के लिए बने हैं। इसके अलावा ये हैंडसेट एंड्रॉयड नूगा के ऊपर जियोनी के अपने अमिगो ओएस पर चलेंगे।
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जियोनी के इन स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में और जानकारियां सामने आएंगी। कयास लगाए गए हैं कि यह चीनी कंपनी इनमें से कुछ हैंडसेट भारतीय मार्केट में उतारेगी।
सितंबर महीने में जियोनी ने बेहद ही पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले की रेस में जियोनी एम7 और जियोनी ए7 पावर के साथ अपनी दावेदारी रखी थी। दोनों ही मॉडल फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं। और एंड्रॉयड नूगा पर आधारित अमिगो ओएस 5.0 स्किन पर चलते हैं।