जियोनी एस10 में होंगे चार कैमरे, लीक हुई तस्वीरों से खुलासा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह जियोनी एस9 का अपग्रेड होगा जिसे जियोनी एस10 के नाम से जाना जाएगा।

विज्ञापन
शुभम् वर्मा, अपडेटेड: 9 मई 2017 19:42 IST
ख़ास बातें
  • जियोनी एस9 का अपग्रेड होगा जिसे जियोनी एस10 के नाम से जाना जाएगा
  • हाल ही में इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था
  • अब इस हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें सामने आई हैं
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह जियोनी एस9 का अपग्रेड होगा जिसे जियोनी एस10 के नाम से जाना जाएगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। अब इस हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें सामने आई हैं और डिवाइस के कैमरे के बारे में भी पता चला है। नई रिपोर्ट में स्मार्टफोन का गोल्ड वेरिएंट नज़र आ रहा है। इस हैंडसेट में चार कैमरे होने की खबरें हैं- दो फ्रंट कैमरे और दो रियर कैमरे।

वीबो पर ज़ारी की गई तस्वीरों में जियोनी एस10 का डुअल कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है जो फोन के दोनों पैनल पर है। पुरानी टीना लिस्टिंग के मुताबिक, रियर हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। हालांकि, पहले यह भी दावा किया गया था कि फ्रंट पैनल पर सिर्फ एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
 

हालांकि, मोबाइलएक्सपोज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप में 20 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। वहीं, रियर हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। मज़ेदार बात यह है कि जीएसअरिना का कहना है कि डुअल कैमरा सेटअप को लेकर किए गए दावे सिर्फ फ्रंट पैनल के लिए सही हो सकते हैं। इसका मतलब है कि फ्रंट पैनल पर या तो 20 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा, या फिर 16 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक,  जियोनी एस10 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले (1080x1920 पिक्सल), 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक 6755 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगा। जियोनी एस10 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट रहने की उम्मीद है। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, जियोनी के फोन में 3700 एमएएच की बैटरी होगी। और फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में इंटिग्रेटेड होगा। डजियोनी एस10 को गोल्ड के अलावा ब्लैक रंग में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  2. Samsung Galaxy M17 5G भारत 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  2. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  3. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  4. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  5. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
  6. OnePlus 15 में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, इंटरनेशनल वेरिएंट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन
  7. वायर्ड ईयरफोन्स लवर हो जाएं खुश! OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Type-C ईयरफोन्स, जानें कीमत
  8. Netflix का गेमर्स के लिए तोहफा! फोन को बनाओ कंट्रोलर और TV पर खेलो वीडियो गेम्स
  9. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में हो सकती हैं 3 बैटरी, पेटेंट से मिला संकेत
  10. किसी भी भाषा की Reels अब हिंदी में हो जाएंगी डब! Instagram, Facebook पर आया गेम चेंजर AI फीचर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.