जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन पायनियर पी5एल लॉन्च कर दिया है। पायनियर पी5एल जियोनी के पिछले स्मार्टफोन पी5एल का ही अपग्रेड वेरिएंट हैं। जियोनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये है। कंपनी ने एक
फेसबुक पोस्ट में फोन लॉन्च का ऐलान किया। फोन आधिकारिक जियोनी ऑनलाइन स्टोर पर
उपलब्ध है। नया जियोनी पायनियर पी5एल रेड, व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, यलो और गोल्डन कलर वेरिएंट में मिलेगा।
जियोनी पायनियर पी5एल स्मार्टफोन में (1280 × 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। जिसके ऊपर एमियो यूआई 3.1 स्किन दी गई है।
बात करें कैमरे की तो जियोनी पायनियर पी5एल स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला जियोनी का यह नया स्मार्टफोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 143.5 x 72 x 8.3 मिलीमीटर और वजन 146.9 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए
पायनियर पी5एल 2016 में वीओएलटीई के साथ 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर मौजूद हैं। फोन को दमदार बनाने के लिए 2300 एमएएच बैटरी दी गई है। जिसके 2जी नेटर्वक पर 500 घंटे स्टैंडबाय, 3 जी पर 300 घंटे और 4जी नेटवर्क पर 275 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। वहीं 2जी पर 24 घंटे और 3जी पर 9 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी है। इसके अलावा फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जी-सेंसर, मोशन सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर भी हैं। स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप, फेसबुक, स्नैपडील, 360 सिक्योरिटी लाइट, क्लीन मास्टर और हंगामा जैसे कई दूसरे ऐप पहले से प्री-इंस्टॉल आते हैं।