Gionee (जियोनी) ने मैराथन एम4 (Marathon M4) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत 15,499 रुपये है। नया Gionee स्मार्टफोन भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।
मैराथन सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह जियोनी मैराथन एम4 (Gionee Marathon M4) में भी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडेसट में 5000mAh की बैटरी है जो इस प्राइस रेंज के स्मार्टफोन में पहली बार देखने को मिला है। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल लॉन्च किए गए मैराथन एम 3 (Marathon M3) स्मार्टफोन में भी 5000mAh की बैटरी थी। भारत में इस्तेमाल हो रहे 4G बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद होना, इस हैंडसेट की एक और खासियत है।
Gionee Marathon M4 एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी के Amigo 3.0 UI का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5 इंच (720x1280 pixels) का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3GHz quad-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद होगा 2GB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक के) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट में मौजूद 5000mAh की बैटरी 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। यह 3G नेटवर्क पर 18 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है।
4G के अलावा Gionee Marathon M4 में वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/ A-GPS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 144.7x71.2x10.18mm है और यह ब्लैक व व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: