सैमसंग (Samsung) का Galaxy Unpacked 2015 इवेंट 13 अगस्त को आयोजित होगा। कंपनी इस इवेंट में अपना नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी नोट (Galaxy Note) स्मार्टफोन पेश कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को गैलेक्सी नोट 5 (Galaxy Note 5) के नाम से जाना जाएगा। इसी इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज प्लस (Samsung Galaxy S6 Edge Plus) के भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच, Samsung Galaxy Note 5 की कई तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं और कुछ रिपोर्ट में हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है।
दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने घोषणा की है कि यह इवेंट न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। कंपनी की अपने Samsung Tomorrow वेबसाइट पर पुष्टि की है कि इवेंट को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Galaxy Unpacked 2015 इवेंट के आधिकारिक इनविटेशन में एक तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक स्मार्टफोन कपड़े से ढका हुआ नज़र आ रहा है। फोटो में दिख रहे हैंडसेट के कर्व्ड एजेज डुअल-एज की ओर इशारा कर रहे हैं।
गौर करने वाली बात है कि कई सालों में यह पहला मौका है जब Samsung ने अपने Galaxy Note फेबलेट के लॉन्च की तारीख को पहले कर दिया है। आम तौर पर कंपनी सितंबर महीने के पहले हफ्ते में होने वाले IFA ट्रेडशो के दौरान हैंडसेट को लॉन्च करती रही है। माना जा रहा है कि कंपनी कंपनी ने नए आईफोन (iPhone) को टक्कर देने की तैयारी कर रही है, जिसके सितंबर महीने के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
कोरिया की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि Galaxy Note 5 और Galaxy S6 Edge Plus को 13 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S6 Edge Plus ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च होगा, जबकि Galaxy Note 5 को चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Korea Herald की रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung अपने Galaxy Note 5 को चुनिंदा मार्केट में लॉन्च करेगी, जिसमें दक्षिण कोरिया और अमेरिका भी शामिल है।
Nowhereelse.fr ने Galaxy Note 5 की कई तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं। इन तस्वीरों में हैंडसेट का डिजाइन पूरी तरह से दिख रहा है। Galaxy Note 5 का दिखने में बहुत हद तक Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge जैसा है। लीक हुई तस्वीरों को सही मानें तो Galaxy Note 5 का फ्रंट और बैक पैनल ग्लास का बना हुआ है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि के लिए हमें 13 अगस्त का इंतज़ार करना होगा। तस्वीर में S Pen stylus भी नज़र आ रहा है।
वहीं, GSM Arena की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हैंडसेट को SM-N920F मॉडल नंबर से जाना जाएगा। डिवाइस Samsung के Exynos 7422 प्रोसेसर के साथ आएगा। स्क्रीनशॉट से सामने आई अन्य जानकारियों में डिवाइस में 4GB का रैम (RAM), 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 5.7 इंच का QHD स्क्रीन और एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है।