दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के बंद होने की खबरें जोरों पर हैं। हालांकि, कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में इस तरह की सभी ख़बरों का खंडन किया।
टेलीएनालिसिस की
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी ने एमडीएम इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक नई कंपनी बनाई है। और इसने दिल्ली में एक दुकान भी खोल ली है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में रिंगिंग बेल्स के हमेशा के लिए बंद होने की बात भी कही गई। हालांकि, अब रिंगिंग बेल्स ने कंपनी के बंद होने की सभी ख़बरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। कंपनी ने स्पष्ट करते हुए कहा, ''हम बाजार में बहुत अच्छा कर रहे हैं और पहले की तरह ही काम कर रहे हैं।''
रिंगिंग बेल्स के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए एक बयान में कहा कि एमडीएम इलेक्ट्रॉनिक्स, रिंगिंग बेल्स से पूरी तरह एक अलग यूनिट है और इसके 'अपने लक्ष्य' हैं। प्रवक्ता ने कहा कि, ''रिंगिंग बेल्स के साथ हमारे लक्ष्य पूरी तरह से व्यापारिक हैं और हमने इस बारे में पहले जानकारी दी है और हम अपनी बात पर अभी भी कायम हैं।''
इसके साथ ही प्रवक्ता ने अपने सीईओ धरना गोयल के इस्तीफे की ख़बरों पर कहा, ''अब कंपनी के मामलों को अमोल गोयल देख रहे हैं, अमोल भी कंपनी के संस्थापकों में से एक हैं। और वे कंपनी को उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने की कोशिश में मदद करेगें। ''
कंपनी का दावा है कि अब तक
फ्रीडम 251 की पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, नई दिल्ली, पंजाब, जेएंडके, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 70,000 से ज्यादा यूनिट डिलीवर हो चुके हैं। फिलहाल, रिंगिंग बेल्स की वेबसाइट काम नहीं कर रही है।
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के निर्माता शुरुआत से ही विवादों से घिरे रहे हैं और हाल ही में
2 करोड़ रुपये के चेक बाउंस होने का मामल सामने आया था। सितंबर में रिंगिंग बेल्स ने अपने प्रोडक्ट अमेज़न इंडिया पर बेचने शुरू किए थे। चुनिंदा स्मार्टफोन, फ़ीचर फोन के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट पर कंपनी केपावर बैंक को भी लिस्ट किया गया है।