मात्र 251 रुपये का स्मार्टफोन पेश करके सुर्खियां बटोरने वाली रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अब 6 और नए फोन लॉन्च किए हैं। नोएडा स्थित इस कंपनी ने 2 स्मार्टफोन और 4 फ़ीचर फोन पेश किए हैं। इस बीच कंपनी ने यह भी बताया है कि लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार 251 रुपये वाले फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलिवरी 8 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
कंपनी ने बताया है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के कुल 2 लाख यूनिट तैयार कर लिए गए हैं। 8 जुलाई से शुरू होने वाले डिलिवरी में सिर्फ 5000 ग्राहकों को फोन दिए जाएंगे। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि बाकी 1,95,000 फोन की डिलिवरी कब तक और कैसे होगी।
अब नए लॉन्च की बात करें कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन रिंगिंग बेल्स एलिगेंट और रिंगिंग बेल्स एलिगेंस लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत क्रमशः 3,999 और 4,499 रुपये है।
रिंगिंग बेल्स एलिगेंट में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी के डीडीआर3 रैम के साथ आएगा। 3जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2500 एमएएच की बैटरी। बैटरी के बारे में कंपनी ने 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, रेडियो और यूएसबी शामिल हैं।
अब बात रिंगिंग बेल्स एलिगेंस की। यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फोन है। इसके ज्यादातर फ़ीचर रिंगिंग बेल्स एलिगेंट वाले हैं, फर्क सिर्फ 4जी सपोर्ट और बैटरी का है। रिंगिंग बेल्स एलिगेंस 4जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। और इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी के बारे में 3जी नेटवर्क पर 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 4जी पर 8 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे।
इसके अलावा कंपनी ने हिट, किंग, बॉस और राजा के नाम से चार फ़ीचर फोन भी पेश किए। इनकी कीमत 699-1,099 रुपये के बीच है। किंग और बॉस स्मार्टफोन 2.4 इंच के टीएफटी डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल कैमरा और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (32 जीबी) सपोर्ट के साथ आएंगे। 899 रुपये वाले रिंगिंग बेल्स किंग स्मार्टफोन में 1800 एमएएच की बैटरी है और बॉस मॉडल 2000 एमएएच की बैटरी से लैस है। रिंगिंग बेल्स के राजा फोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन किंग स्मार्टफोन से मेल से खाते हैं, फ़र्क सिर्फ डिस्प्ले का है। राजा फ़ीचर फोन 2.8 इंच के टीएफटी डिस्प्ले से लैस है। 699 रुपये वाले रिंगिंग बेल्स हिट फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 1250 एमएएच की बैटरी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।