दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung इस महीने अपनी Galaxy S10 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक टीजर जारी किया गया है। फ्लिपकार्ट पर एक बैनर को जारी किया गया है, जिससे इस बात से पर्दा उठ गया है कि Galaxy Unpacked 2019 इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार किस वक्त होगी। इसके अलावा Galaxy S10 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के लिए नोटिफाई विकल्प भी दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में इन मॉडल की बिक्री शुरू होने के बाद Galaxy S10 मॉडल को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रूस में जो भी ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी एस10 मॉडल के लिए प्री-बुकिंग करेंगे उन्हें कंपनी की तरफ से फ्री Galaxy Buds दिए जाने की भी खबर है। उम्मीद है कि यह प्री-बुकिंग ऑफर अन्य देशों के लिए भी जारी हो सकता है। Flipkart ने अपने मोबाइल ऐप पर एक बैनर लगाया है। बैनर से इस बात का पता चला है कि सैन फ़्रांसिस्को में आयोजित Samsung
Galaxy Unpacked 2019 इवेंट भारतीय समयानुसार किस समय शुरू होगा। इवेंट की शुरुआत सुबह 11 बजे PT (भारतीय समयानुसार 21 फरवरी सुबह 12:30 बजे) होगी।
Flipkart मोबाइल ऐप पर दिख रहे बैनर में उसी तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है जो पिछले माह आए मीडिया इनवाइट पर थी। ग्राहक अपने नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज कर ग्लोबल इवेंट के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। Flipkart के इस कदम से इस बात का संकेत मिलता है कि गैलेक्सी एस10 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च के बाद भारत में यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर बेचे जाएंगे।
कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र था कि चुनिंदा मार्केट में 8 मार्च से हैंडसेट मिलने लगेंगे और नए हैंडसेट के प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। गैलेक्सी एस10 सीरीज़ के अंतर्गत
Galaxy S10, Galaxy S10e उर्फ Galaxy S10 Lite और Galaxy S10+ को लॉन्च किया जाएगा।
GalaxyClub की रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी एस10 मॉडल की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से फ्री Samsung Galaxy Buds दिए जाएंगे। वॉयरलेस ऑडियो अनुभव देने और Apple's AirPods से मुकाबले के लिए Galaxy Ear Buds को लाया जाएगा। कुछ समय पहले लीक हुए रेंडर से इस बात का संकेत मिला था कि Galaxy Buds
वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।