Realme C3 को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च होने से पहले रियलमी के इस हैंडसेट की झलक ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिली है। लिस्टिंग से फोन के डिज़ाइन और कई अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। यह भी साफ हो गया है कि रियलमी सी3 इसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। Flipkart की लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी सी3 में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, डुअल कैमरा सेटअप और ब्लू कलर बैकपैनल फिनिश होगा। फ्लिपकार्ट पर कुछ अहम स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया है। यह हैंडसेट 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा।
Flipkart ने
रियलमी सी3 का टीज़र ज़ारी किया है।
इस वेबसाइट पर फोन के लिए अलग वेबपेज को लाइव किया गया है। Realme C3 को 6 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। रियलमी सी3 के फ्रंट और बैकपैनल का डिज़ाइन भी सार्वजनिक हो गया है। फोन में आगे की तरफ वाटरड्रॉप नॉच है और निचले हिस्से पर बॉर्डर बेहद ही पतला है। पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं, वर्टिकल पोजीशन में। स्क्रीन के दायीं तरफ किनारे पर पावर बटन है। फिंगरप्रिंट सेंसर की पोजीशन के बारे में अभी कुछ नहीं पता चल पाया है। याद रहे कि
Realme C2 को एक रियर कैमरे और बिना फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया था।
टीज़र पेज से पुष्टि से हुई है कि रियलमी सी3 के दो वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। इसके बारे में यूट्यूब स्ट्रीमिंग में 20.8 घंटे, 43.9 घंटे टॉक टाइम और PUBG गेमिंग में 10.6 घंटे चलने का दावा है। Realme C3 को 6.5 इंच डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला प्रोटेक्शन और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ लिस्ट किया गया है। पिछले हिस्से पर मौज़ूद डुअल कैमरा सेटअप क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन वीडियो, एचडीआर मोड और पनोरमा सेल्फी जैसे फीचर्स के साथ आएगा।
कंपनी ने पहले ही रियलमी सी3 के लॉन्च इवेंट का टीज़र रोलआउट कर दिया था। 6 फरवरी को होने वाले इवेंट में ही रियलमी सी3 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलेगी।