फ्लिपकार्ट मोबाइल सेल का आखिरी दिन, इन फोन को छूट के साथ खरीदने का मौका

दो दिन पहले हमने आपको फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनान्ज़ा सेल के बारे में बताया था। यह सेल गुरुवार तक जारी रहेगी। इससमें आप आज अगले कुछ घंटों तक छूट के साथ स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

विज्ञापन
Mayank Dixit, अपडेटेड: 15 मार्च 2018 13:46 IST
ख़ास बातें
  • फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनान्ज़ा सेल का आज आखिरी दिन
  • अगले कुछ घंटों तक छूट के साथ स्मार्टफोन खरीदने का मौका
  • सेल में प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से लेकर बजट फोन तक के विकल्प
दो दिन पहले हमने आपको फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनान्ज़ा सेल के बारे में बताया था। आज इस सेल का आखिरी दिन है, जिसमें आप अगले कुछ घंटों तक छूट के साथ स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस सेल में प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से लेकर बजट फोन तक, अलग-अलग रेंज के स्मार्टफोन पर ऑफर दिए गए हैं। यूज़र के लिए यहां आईफोन एक्स को सस्ते में और गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2एक्सएल को कैशबैक के साथ खरीदने का मौका है। यहां फ्लैट डिस्काउंट और कैशबैक के अलावा ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर, बिना ब्याज वाली ईएमआई और बायबैक की गारंटी जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को यहां 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी यहां मिलेगा। अधिकतम छूट 1,250 रुपये की होगी। इसे हासिल करने के लिए यूज़र को न्यूनतम 4,999 रुपये का भुगतान कार्ड के ज़रिए करना होगा।

कुछ प्रमुख छूट ऑफर की बात करें तो यहां लेनोवो के8 प्लस 7,999 रुपये का मिल रहा है। इस हैंडसेट की असल कीमत 9,999 रुपये है। गूगल पिक्सल 2 (64 जीबी वैरिएंट) की छूट के बाद कीमत 47,999 रुपये है। वहीं इसका 128 जीबी वैरिएंट यहां 56,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड धारक को पिक्सल 2 पर 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जिससे दोनों फोन की कीमतें 39,999 रुपये और 48,999 रुपये (क्रमश:) हो जाएंगी। इसके अलावा 64 जीबी वाला पिक्सल 2 एक्सएल यहां 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 128 जीबी वाले वैरिएंट के लिए आपको 63,999 रुपये चुकाने होंगे। सिटी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों को पिक्सल 2एक्सएल पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जिससे दोनों की कीमतें (क्रमश:) 44,999 रुपये और 53,999 रुपये हो जाएंगी।

आईफोन एक्स सेल में 79,999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी वास्तविक कीमत 89,000 रुपये है। अन्य स्मार्टफोन की बात करें तो ओप्पो एफ3 का 4 जीबी वैरिएंट यहां 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बजट फोन सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट का 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट यहां 9,499 रुपये में उपलब्ध है। गैलेक्सी ऑन5 को यहां यूज़र 6,290 रुपये में खरीद पाएंगे। एलजी के7आई की छूट के बाद कीमत यहां 4,999 रुपये है। साथ ही मोटो ई4 प्लस का 3जीबी रैम वैरिएंट यहां 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 का 4 जीबी रैम वैरिएंट यहां 22,990 रुपये में मिलेगा। इस हैंडसेट की वास्तविक कीमत 29,990 रुपये है। आखिर में मोटो ज़ेड2 प्ले का 4जीबी वैरिएंट खरीदने के लिए यूज़र को यहां 19,999 रुपये चुकाने होंगे।

कुछ स्मार्टफोन फ्लैश सेल के लिए भी यहां उपलब्ध करवाए गए हैं। गुरुवार को शाओमी रेडमी 5ए खरीदने का मौका है।  इसके अलावा सेल में नोकिया 6 का 4जीबी वैरिएंट, मोटो एक्स4 का 6जीबी वैरिएंट, मोटो ज़ेड2 फोर्स का 6जीबी वैरिएंट, वीवो वी7 का 4 जीबी वैरिएंट, ओप्पो एफ3 प्लस का 4 जीबी वैरिएंट, वीवो वी7 प्लस का 4 जीबी वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट इन फोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई, बायबैक गारंटी और एक्सचेंज का विकल्प भी दे रही है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo ने लॉन्च K13 Turbo सीरीज, 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने चोरी हुए 378 करोड़ रुपये के फंड की रिकवरी के लिए दिया बड़े इनाम का ऑफर 
  2. Samsung की Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic के लिए भारत में शुरू हुए प्री-ऑर्डर, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. Asus ने भारत में लॉन्च किया Vivobook 14, Snapdragon X प्रोसेसर, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!
  5. Apple के फोल्डेबल  iPhone में हो सकता है Samsung के पार्ट्स का इस्तेमाल
  6. WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
  7. NASA के Perseverance रोवर ने बनाया मंगल ग्रह पर सबसे लंबी ड्राइव का रिकॉर्ड
  8. Vodafone Idea का ये रिचार्ज करने पर फ्री मिलेगा JioHotstar
  9. MG का भूचाल! भारत आई M9 EV, 548 KM की रेंज और 90 मिनट में बैटरी फुल; जानें कीमत
  10. Lava के Blaze Dragon में होगा Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, लीक हुआ प्राइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.