Flipkart Big Saving Days Sale हुई लाइव: मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि पर इन डील्स को न करें मिस

Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान Apple iPhones, Realme 8, Motorola Razr जैसे स्मार्टफोन को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy Buds Live भी लगभग 50 प्रतिशत की छूट के साथ 7,000 रुपये (प्रीपेड भुगतान के साथ) में बेचा जा रहा है।

Flipkart Big Saving Days Sale हुई लाइव: मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि पर इन डील्स को न करें मिस

Flipkart Big Saving Days Sale 2021 गुरुवार, 29 जुलाई को खत्म होगी

ख़ास बातें
  • Flipkart Big Saving Days Sale आज से सभी के लिए शुरू
  • मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, होम अप्लायंसेस समेत कई कैटेगरी पर बंपर छूट
  • चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और EMI ऑफर्स भी
विज्ञापन
Flipkart Big Saving Days 2021 Sale की शुरुआत यूं तो 24 जुलाई से 'Flipkart Plus' यूज़र्स के लिए हुई थी, लेकिन आज से इस सेल का फायदा नॉन-प्लस यूज़र्स यानी सभी लोग उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान पॉपुलर मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्पीकर, स्मार्टवॉच, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स समेत लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डील्स मिल रही है। इस दौरान Apple iPhones, Realme 8, Motorola Razr जैसे स्मार्टफोन को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy Buds Live भी लगभग 50 प्रतिशत की छूट के साथ 7,000 रुपये (प्रीपेड भुगतान के साथ) में बेचा जा रहा है।

कीमत में डिस्काउंट के साथ-साथ इस सेल के दौरान ग्राहक चुनिंदा बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं। कुछ प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज बोनस मिल रहा है व लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर No-Cost EMI ऑफर दिया जा रहा है। हमने आज बिग सेविंग डेज़ 2021 सेल के दौरान उपलब्ध मोबाइल फोन, लैपटॉप व एसेसरीज़ पर मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स और ऑफर्स को नीचे लिस्ट किया है।
 

Flipkart Big Saving Days Sale 2021 - Best offers on mobile phones

Apple iPhone 12 mini (Rs. 57,999)

Apple का iPhone 12 मिनी 64GB मॉडल (MRP Rs. 69,900) इस सप्ताह Flipkart Big Saving Days 2021 sale के दौरान 57,999 रुपये तक नीचे आ गया है। यह वर्तमान जेनरेशन के iPhone मॉडल पर देखी गई सबसे कम कीमतों में से एक है। फ्लिपकार्ट iPhone 12 मिनी के साथ एक बंडल एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जो डील को 19,250 रुपये तक बढ़ा सकता है। ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Buy now at: Rs. 57,999 (MRP Rs. 69,900)
 

Apple iPhone 12 (Rs. 67,999)

Apple का iPhone 12, 64GB मॉडल (MRP 79,900 रु) इस सप्ताह Flipkart Big Saving Days 2021 sale के दौरान 67,999 रुपये तक नीचे आ गया है। आप एक पुराने स्मार्टफोन को स्वैप कर सकते हैं और 19,250 रुपये तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप इस सेल के दौरान iPhone 12 को डिस्काउंटेड प्राइस पर पाना चाहते हैं तो यह एक बहुत अच्छा मौका है। ICICI Bank कार्ड धारक अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Buy now at: Rs. 67,999 (MRP Rs. 79,900)
 

Motorola Razr 128GB (Rs. 54,999)

Motorola Razr (6GB, 128GB) (MRP Rs. 1,49,999) वर्तमान में 54,999 रुपये की रियायती कीमत पर बिक रहा है। यदि आप एक फ्लिप फोन की तलाश में थे, जिसे आप दूसरों को प्रदर्शित कर सकें तो यह आपके लिए आदर्श डील हो सकती है। यह फोन भारत में एक लाख से अधिक की कीमत में लॉन्च किया गया था। जबकि Moto Razr 5G (जो काफी अच्छा अपग्रेड है) की कीमत अभी भी 89,999 रुपये है। एक पुराने स्मार्टफोन को स्वैप करें और आप 19,250 (अधिकतम) रुपये की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। 
Buy now at: Rs. 54,999 (MRP Rs. 1,49,999)
 

Asus ROG Phone 3 (Rs. 39,999)

यदि आप एक गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो 40,000 के नीचे की कीमत में हो तो ROG Phone 3 वर्तमान में 39,999 (MRP 55,999 रुपये) रुपये में बिक रहा है। हालांकि यह एक पुराना फोन है। अगर आप अपग्रेड कर रहे हैं तो आप बंडल एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं ताकि आप एक अच्छी डील (19,250 रुपये तक की अतिरिक्त छूट) के साथ यह पा सकें। Asus ROG Phone 3, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865+ SoC प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB रैम को सपोर्ट करता है।
Buy now at: Rs. 39,999 (MRP Rs. 55,999)
 

Motorola G10 Power (Rs. 9,999)

Motorola G10 Power अब Flipkart's Big Saving Days 2021 sale के दौरान 9,999 (MRP Rs. 12,999) रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। बंडल एक्सचेंज ऑफर 9,800 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का वादा करता है। ICICI Bank कार्डधारक 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। Motorola G10 Power में 48-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है और यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
Buy now at: Rs. 9,999 (MRP Rs. 12,999)
 

Realme 8 (Rs. 13,999)

Realme 8 (4GB, 128GB) वर्तमान में 13,999 रुपये (MRP 16,999 रुपये) में उपलब्ध है। यानि सामान्य ऑनलाइन बिक्री मूल्य से 1,000 रुपये कम। यदि आप अपग्रेड कर रहे हैं तो आप 13,350 रुपये तक की एक और तत्काल छूट प्राप्त करने के लिए बंडल एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। Realme 8, 5,000mAh की बड़ी बैटरी, 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह MediaTek Helio G95 SoC से लैस है। 
Buy now at: Rs. 13,999 (MRP Rs. 16,999)
 

Flipkart Big Saving Days Sale July 2021 - Best offers on electronics

GoPro 9 (Rs. 37,499)

यदि आप COVID-19 महामारी समाप्त होने के बाद पहले से ही छुट्टी की योजना बना रहे हैं, तो आप शायद एक एक्शन कैमरा रखना चाहते होंगे। GoPro 9 वर्तमान में 37,499 (MRP 47,000 रुपये) रुपये तक नीचे आ गया है। यह इसकी सबसे कम कीमतों में से एक है जिसे हमने एक्शन कैमरे के लिए देखा है। ICICI Bank कार्डधारक अतिरिक्त 10 प्रतिशत तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Buy now at: Rs. 37,499 (MRP Rs. 47,000)
 

Samsung Galaxy Watch Active 2 (Rs. 14,990)

Samsung Galaxy Watch Active 2 अब 14,990 रुपये की कीमत में मिल रही है जबकि इसका एमआरपी 25,990 रुपये है। यह स्मार्टवॉच एक गोल सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। यह एक फुल चार्ज पर 5 दिनों तक के बैटरी बैकअप का वादा करती है। Galaxy Watch Active 2 को IP68 रेट किया गया है, जो इसे पानी और धूल प्रतिरोधी बनाता है।
Buy now at: Rs. 14,990 (MRP Rs. 25,990)
 

Nokia Media Streamer (Rs. 1,899)

यदि आप 2000 रुपये से भी कम कीमत वाली मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस पर नजर बनाए हुए हैं तो Nokia Media Streamer वर्तमान में 1,899 रुपये की रियायती कीमत पर बिक रही है। कॉम्पैक्ट स्ट्रीमिंग स्टिक Android TV 9.0 पर चलती है और इसलिए Chromecast स्ट्रीमिंग और Google Assistant को सपोर्ट करती है। 
Buy now at: Rs. 1,899 (MRP Rs. 4,999)
 

Asus Vivobook Gaming Core i5 (Rs. 52,490)

Asus का Asus Vivobook गेमिंग लैपटॉप अब 52,490 (MRP 76,990 रुपये) रुपये की रियायती कीमत पर बिक रहा है। गेमिंग लैपटॉप नौवीं जेनरेशन के कोर i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 8GB रैम के सपोर्ट के साथ आता है। यह 512GB SSD स्टोरेज और विंडोज 10 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आपको मिलता है। ग्राफिक्स के लिए 4GB वीडियो रैम के साथ Nvidia GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। 
Buy now at: Rs. 52,490 (MRP Rs. 76,990)



 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno Spark 20 Pro 5G आया FCC और TDRA पर नजर, 8GB RAM, 4900mAh के साथ देगा दस्तक
  2. Realme Narzo 70x 5G के साथ Narzo 70 5G भी होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, Dimensity 7050 SoC से होगा लैस
  3. Nothing Phone (3) लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, 2024 की दूसरी तिमाही में दे सकता दस्तक!
  4. Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी Narzo 70 5G, प्राइस रेंज का खुलासा
  5. Vivo Y38 5G फोन 6,000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च! मिले दो सर्टिफिकेशन्स
  6. Teclast T65 Max: 10,000mAh बैटरी और 13-इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Tinder 'Share My Date': अब डेट की डिटेल्स दोस्तों और परिवार के साथ करें शेयर, ऐसे काम करता है नया फीचर
  8. Zomato से ऑर्डर करना पड़ेगा और महंगा, प्लेटफॉर्म फीस में 25% इजाफा, इस स्पेशल डिलीवरी सर्विस को भी किया बंद
  9. TCS में वर्क फ्रॉम होम वाले वर्कर्स को नहीं मिलेगी वेरिएबल पे!
  10. Xiaomi Smart Band 9 आया कई सर्टिफिकेशन पर नजर, ग्लोबल स्तर पर जल्द होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »