ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने दो दिन तक सीमित समय के लिए 'द बिग फोन थ्योरी' सेल का आयोजन किया है। सेल के तहत, गुरुवार और शुक्रवार यूज़र को नए स्मार्टफोन खरीदने पर छूट मिलेगी। इसके साथ वे एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
कंपनी ने बयान जारी करके बताया है कि सैमसंग, माइक्रोमैक्स, आसुस, मोटोरोला और लेनेवो के अलावा भी कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर छूट दी जा रही है। इनके साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं।
फ्लिपकार्ट के '
द बिग फोन थ्योरी' सेल के तहत,
सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस 3 हैंडसेट 3,999 रुपये (आमतौर पर कीमत 4,999 रुपये),
गैलेक्सी नोट 3 19,999 रुपये (आमतौर पर कीमत 21,999 रुपये),
कैनवस एक्सप्रेस 2 5,799 रुपये (आमतौर पर कीमत 6,199 रुपये),
आसुस ज़ेनफोन 2 4 जीबी रैम 14,999 रुपये (आमतौर पर कीमत 17,999 रुपये) और
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र 9,499 रुपये (आमतौर पर कीमत 9,999 रुपये) में उपलब्ध है।
कंपनी ने बताया है कि कंज्यूमर चुनिंदा फोन एक्सचेंज करके 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 3,000 रुपये से ऊपर के मोबाइल फोन खरीदने के लिए किसी भी बैंक के कार्ड या नेटबैकिंग का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 5 फीसदी की छूट देगी। हालांकि, ऑनलाइन रिटेलर ने साफ किया है कि दोनों ही ऑफर का फायदा ऐप इस्तेमाल करके ही उठाया जा सकता है।
कंपनी ने बताया कि कैशबैक डिस्काउंट खरीददारी के वक्त ही मिलेगा। आमतौर पर इस छूट के लिए 60-90 दिन तक का इंतज़ार करना पड़ता है।
गौरतलब है कि दिवाली सेल के दौरान भी फ्लिपकार्ट ने मोटोरोला के साथ पार्टनरशिप में इसी तरह के
ऑफर निकाले थे।