दिवाली रोशनी का त्योहार तो है ही, साथ में गिफ्ट का भी। दरअसल, इस त्योहार में एक-दूसरे को गिफ्ट देना का भी चलन है। आमतौर पर तो गिफ्ट में मेवा और मिठाइयां मिलती हैं, लेकिन कभी-कभार अपने चहेतों को कुछ खास देने का मन करता है।
(पढ़ें:
खरीदने वाले हैं स्मार्टफोन तो इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान)
वह खास गिफ्ट क्या हो? यह भी कई बार टेंशन बढ़ाने का काम करता है। ऐसे लोगों को हमारा सुझाव है कि गिफ्ट के तौर पर स्मार्टफोन देना एक बेहतरीन विकल्प है। अच्छी बात यह है कि आप उस शख्स की ज़रूरतों को अच्छी तरह से जानते हैं इसलिए आपको मोबाइल चुनने में ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए। इसके अलावा, वह शख्स जब भी मोबाइल का इस्तेमाल करेगा तो जाने-अनजाने में आपको याद कर ही लेगा।
दिवाली नज़दीक हैं इसलिए हमने आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए वो पांच बजट स्मार्टफोन ढूंढ निकाले हैं जिसे आप गिफ्ट कर सकते हैं।
लेनेवो के3 नोटलेनेवो ने अपने के3 नोट हैंडसेट के जरिए बजट सेगमेंट में जबरदस्त धमाका किया है। फुल-एचडी डिस्प्ले (1080x1920 पिक्सल) से लैस इस स्मार्टफोन को कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन के लिए जाना जाता है।
हमने
इस हैंडसेट के रिव्यू में बताया था कि अपने नए डिवाइस के पावर और फिनिश से लेनेवो ने सबको चौंकाया है। इस प्राइस रेंज में के3 नोट एक बेहतरीन डिवाइस है। बड़े स्क्रीन की लोकप्रियता को देखते हुए हमें लगता है कि ज्यादातर कस्टमर इस फोन को खरीदना पसंद करेंगे।
(पढ़ें:
लेनेवो के3 नोट के सारे स्पेसिफिकेशन)
9,999 रुपये में लॉन्च किए गए लेनेवो के3 नोट हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) है 401 पीपीआई। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी के वाइब यूआई स्किन का इस्तेमाल किया गया है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 64-बिट 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 2 जीबी का रैम। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस हैंडसेट को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट
फ्लिपकार्ट वेबसाइट से 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यू यूरेका प्लसअगर आप बजट प्राइस में एक बेहतरीन कैमरा फोन देने का विचार कर रहे हैं तो हमारा सुझाव
यू यूरेका प्लस खरीदने का होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
यूरेका प्लस के रिव्यू के दौरान हमने पाया कि इसका कैमरा अच्छा है। यह डिटेल्ड और शार्प तस्वीरें लेता है। कलर्स काफी वाइब्रेंट हैं। एचडीआर मोड के रिजल्ट बेहतरीन थे।
(पढ़ें:
यू यूरेका प्लस के सारे स्पेसिफिकेशन)
माइक्रोमैक्स का यू यूरेका प्लस एक डुअल सिम फोन है, जिसमें माइक्रो-सिम कार्ड (4जी+3जी) के लिए स्लॉट बने हुए हैं। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी मौजूद है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यूरेका प्लस में 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट 16 जीबी है और यह 2500 एमएएच की बैटरी से लैस है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट
अमेज़न इंडिया पर 8,999 रुपये में उपलब्ध है।
शाओमी रेडमी 2 प्राइमचीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी 2 प्राइम हैंडसेट में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बीच जबरदस्त सामंजस्य बिठाने की कोशिश की है।
शाओमी रेडमी 2 प्राइम एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय डिवाइस है। इसमें 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 312 पीपीआई। स्मार्टफोन कंपनी के एमआईयूआई 6 रॉम पर चलता है जो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बेस्ड है।
(पढ़ेंः
शाओमी रेडमी 2 प्राइम के सारे स्पेसिफिकेशन)
शाओमी रेडमी 2 प्राइम (
रिव्यू) हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर (कॉर्टेक्स-ए53) और एड्रेनो 306 जीपीयू मौजूद है। इसमें 2 जीबी का रैम दिया गया है। हैंडसेट का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। हैंडसेट की स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
शाओमी रेडमी 2 प्राइम स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर
Mi.com के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से ख़रीदा जा सकता है।
कूलपैड नोट3कूलपैड ने नोट 3 स्मार्टफोन के साथ कुछ ऐसा कर दिया जो शाओमी और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियां नहीं कर पाईं। 8,999 रुपये में मिलने वाला यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आएगा और यह 3 जीबी के रैम से लैस है।
इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
कूलपैड नोट 3 में 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
(पढ़ेंः
कूलपैड नोट 3 के सारे स्पेसिफिकेशन)
कूलपैड नोट 3 फोन (
रिव्यू) 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। डिवाइस 13 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरे के साथ आएगा और साथ में एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। स्मार्टफोन में वीडियो चैटिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए डिवाइस के फ्रंट और रियर कैमरे में सीएमओएस इमेज सेंसर को शामिल किया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी होगी। इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर 360 डिग्री के फिंगर रोटेशन को सपोर्ट करता है और यह तेजी से पहचान भी कर पाएगा।
यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट
अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। हालांकि, इसे फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है।
यू यूनीकअब ज़माना 4जी स्मार्टफोन का है। इसे ध्यान में रखते हुए माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने बजट स्मार्टफोन
यू यूनीक को लॉन्च किया था। यह भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते 4जी हैंडसेट में से एक है।
यू यूनीक स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा और इसमें सायनोजेन 12.1 के लिए सपोर्ट भी मौजूद होगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि स्मार्टफोन में सायनोजेनमोड बिल्ड उपलब्ध होगा या उसके अन्य डिवाइस की तरह सायनोजेन ओएस।
(पढ़ें:
यू यूनीक के सारे स्पेसिफिकेशन)
यू यूनीक स्मार्टफोन (
पढ़ें रिव्यू) में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 312पीपीआई। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 1.2गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 306 का इस्तेमाल किया गया है।
स्मार्टफोन 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यू यूनीक में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसमें 83 डिग्री वाइड एंगल वाला 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट
स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।