सैमसंग (Samsung) गुरुवार को न्यूयॉर्क में अपना लेटेस्ट गैलेक्सी नोट (Galaxy Note) फैबलेट पेश करेगा। इसके साथ में दक्षिण कोरिया की इस कंपनी द्वारा गैलेक्सी एस6 एज़ प्लस (Galaxy S6 Edge Plus) डिवाइस के डुअल-एज़ वेरिएंट के भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। अब तक इन दोनों हैंडसेट को लेकर कई रिपोर्ट आ चुकी हैं जिनके आधार पर हम इन डिवाइस के फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन का अनुमान तो लगा ही सकते हैं।
सबसे अहम बात यह है कि
Samsung ने इस बार अपने Galaxy Unpacked 2015 इवेंट को अगस्त में करने का फैसला किया है। कंपनी की रणनीति यही है कि वह अपने डिवाइस को सितंबर में लॉन्च होने वाले ऐप्पल (Apple) के नए आईफोन (iPhone) से पहले पेश करना चाहती है। गौर करने वाली बात है कि Samsung पिछले चार साल से अपने Galaxy Note फैबलेट को बर्लिन में होने वाले IFA ट्रेड शो में लॉन्च करता आया है जो सितंबर में आयोजित होता है।
एक नज़र डिवाइस के बारे में आई रिपोर्टों पर1. Samsung Galaxy Note 5 डिवाइस 14 अगस्त से बड़े मार्केट में उपलब्ध होगा। ऐसा दावा एक रिपोर्ट में किया गया। हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि Galaxy Note 5 और Galaxy S6 Edge Plus की बिक्री 21 अगस्त से शुरू होगी। वैसे एक डच ब्लॉग Galaxy Club के दावे को सही माने तो Galaxy S6 Edge Plus की प्री-ऑर्डर बुकिंग 21 अगस्त से 3 सितंबर के बीच होगी, यानी डिवाइस अगले महीने से पहले रिलीज नहीं होगा।
2. डिवाइस की कई तस्वीरें भी अब तक सामने आई हैं जिनके आधार पर Galaxy Note 5 के डिजाइन का अनुमान लगाया जा सकता है। इसमें डिस्प्ले के नीचे फिज़िकल बटन होगा। कई रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि Galaxy Note 5 को "mule" का कोड नेम दिया गया है। अलग-अलग टेलीकॉम सर्विस के लिए Galaxy Note 5 और Galaxy S6 Edge Plus के अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च होंगे।
3. Galaxy S6 Edge Plus को Galaxy S6 Edge का बड़े स्क्रीन वाला वेरिएंट बताया जा रहा है। इस Galaxy Note 5 स्मार्टफोन का डुअल-एज़ डिस्प्ले वर्ज़न भी बताया जा रहा है।
4. एक नई रिपोर्ट में Samsung Galaxy S6 Edge के People Edge फ़ीचर के अपडेटेड वर्ज़न को Galaxy S6 Edge Plus में शामिल किए जाने की बात कही गई है। People Edge फीचर के जरिए यूज़र अपने डिस्प्ले के एक कोने पर पांच कॉन्टेक्ट सेव कर पाते थे। और इसी तरह का एक और पेज ऐप के लिए मौजूद होता है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S6 Edge Plus में People Edge फीचर 6 विकल्प के साथ आएगा। इसमें कॉल, वीडियो चैट, मैसेज, ईमेल, सेंड के पिक्चर और सेंड एन इमोटीकोन शामिल हैं। किसी कॉन्टेक्ट पर क्लिक करते ही सारे विकल्प मिल जाएंगे।
5. Galaxy Note 5 की कीमत को लेकर अब तक कोई जानकारी लीक नहीं हुई, पर Galaxy S6 Edge Plus के साथ ऐसा नहीं है। एक पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि Galaxy S6 Edge Plus का 32GB वर्ज़न EUR 799 (करीब 56,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। यह भी कहा गया कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन की कीमत Galaxy S6 Edge के लॉन्च प्राइस से कम रखना चाहती है।
6. Samsung के लेटेस्ट Galaxy Note 5 फैबलेट में USB 3.1 Type-C पोर्ट मौजूद होने की बात कही जा रही है। इस फीचर के लिए खासा उत्साह है कि क्योंकि गूगल (Google) ने I/O 2015 में यह घोषणा की थी कि कंपनी का अगला ऑपरेटिंग सिस्टम (Android M) USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करेगा।
7. Galaxy Note 5 में एक बड़ा अपग्रेड बैटरी डिपार्टमेंट में भी देखने को मिल सकता है। हैंडसेट में 4100mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है, जबकि Galaxy Note 4 में 3220mAh की बैटरी थी।
8. Galaxy Note 5 में 5.7 इंच के QHD (1440x2560 pixels) डिस्प्ले होने की संभावना है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 515ppi होगी। डिवाइस में 32GB की इंटरनल स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। डिवाइस एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) के साथ आएगा।
9. Galaxy S6 की तरह Samsung ने अपने नए डिवाइस में Exynos चिप को जगह दी है। Galaxy Note 5 के Galaxy Note 4 से 0.6mm पतला होने की भी रिपोर्ट है। डिवाइस में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं होगा और इसकी बैटरी नॉन-रीमूवेबल होगी।
10. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Note 5 में 4GB का रैम (RAM) होगा। इस तरह से यह कंपनी का 4GB RAM वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
11. Galaxy S6 Edge Plus में 5.5 इंच के 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। Exynos 7420 octa-core प्रोसेसर, 4GB का RAM, 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, इस डिवाइस के अन्य फीचर हो सकते हैं।
वैसे ये सारी जानकारियां लीक पर आधारित हैं। दोनों ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशन क्या हैं, इसे जानने के लिए हमें गुरुवार को होने वाले Samsung के Galaxy Unpacked 2015 इवेंट का इंतजार करना होगा।