स्मार्टफोन यूज़र लो-बैटरी लाइफ से परेशान रहते हैं, इसी वजह से अब हैंडसेट निर्माता कंपनियां यूज़र की परेशानी को समझते हुए अपने स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी देनी लगी हैं। बार्सिलोना में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) के दौरान एनर्जाइज़र (Energizer) ब्रांड के लाइसेंस वाली एवेनियर टेलीकॉम ने अपने एक ऐसे स्मार्टफोन को पेश किया जिस देख सभी हैरान रह गए। कंपनी ने Mobile World Congress 2019 के दौरान अपने 18,000 एमएएच बैटरी वाले Energizer P18K Pop स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है।
जी हां, आपने सही पढ़ा। Energizer P18K Pop स्मार्टफोन 18,000 एमएएच बैटरी से लैस हैंडसेट है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Energizer P18K Pop स्मार्टफोन की मोटाई 18 मिलीमीटर है। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन की बैटरी सप्ताहभर तक चलेगी और साथ ही यह 2 दिनों तक वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि
Energizer P18K Pop स्मार्टफोन में 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ पतले बेजल हैं। हैंडसेट के ऊपरी हिस्से में पॉप-अप मैकेनिज्म और डुअल सेल्फी कैमरा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Energizer P18K Pop स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Energizer P18K Pop स्मार्टफोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और दो स्पीकर ग्रिल हैं। हैंडसेट के साथ आपको फास्ट चार्जर भी मिलेगा। फास्ट चार्जिंग होने की वजह कहा जा सकता है कि कुछ ही घंटों में स्मार्टफोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।
Energizer Power Max P18K Pop
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें