एनर्जाइज़र ब्रांड के लाइसेंस वाली एवेनियर टेलीकॉम ने मंगलवार को एक नया फ़ीचर फोन लॉन्च कर दिया।
Energizer Hardcase H240S एक 4जी फ़ीचर फोन है। गौर करने वाली बात है कियह फोन एंड्रॉयड पर चलता है, लेकिन इसमें गूगल प्ले एक्सेस नहीं है। यानी यूज़र को फोन में पहले से इंस्टॉल आए ऐप से ही काम चलाना होगा। कंपनी ने नए फ़ीचर फोन को एक बेहद टिकाऊ मोबाइल के तौर पर पेश किया है। यह हैंडसेट आईपी68 रेटिंग के साथ आता है यानी फोन को धूल व पानी से कोई नुकसान नहीं होगा। एवेनियर का कहना है कि फोन 1.2 मीटर की ऊंचाई से गिराने पर कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह एक शॉक-प्रूफ डिवाइस है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट तक 1.2 मीटर गहरे पानी में रहने पर भी ख़राब नहीं होगा।
यह फोन हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आता है यानी फोन में दो सिम कार्ड या एक सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। एनर्जाइज़र हार्डकेस एच240एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 1 जीबी रैम है। फ़ीचर फोन में 2.4 इंच क्यूवीजीएस टीएफटी डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रिज़ॉल्यूशन 240x320 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर है जो 1.1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है और ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू दिया गया है। हार्डकेस एच240एस में सोनी का 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है लेकिन कंपनी का कहना है कि स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए यह मोबाइल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है और यही फोन की सबसे बड़ी ख़ूबी है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 ए, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर भी हैं। डिवाइस में जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास व एक्सीलेरोमीटर दिए गए हैं।
इस 4जी फ़ीचर फोन में 2000 एमएएच की दमदार बैटरी है। कंपनी का कहना है कि बैटरी से 9.5 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। फोन का डाइमेंशन
132x56x18.5 मिलीमीटर और वज़न 256 ग्राम है। अभी कंपनी ने फोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।