6000mAh बैटरी, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज वाले Doogee V20 5G के लिए प्री ऑर्डर अगले महीने शुरू!
6000mAh बैटरी, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज वाले Doogee V20 5G के लिए प्री-ऑर्डर अगले महीने शुरू!
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है।
Doogee V20 एक रग्ड फोन होने के चलते वॉटरप्रूफ, ड्रॉपप्रूफ और शॉकप्रूफ भी है।
ख़ास बातें
Doogee V20 स्मार्टफोन में 6.43 इंच की डिस्प्ले है।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।
इसमें 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा भी दिया गया है।
विज्ञापन
Doogee V20 5G स्मार्टफोन की सेल के लिए कंपनी ने डेट कन्फर्म कर दी है। यह कंपनी का रग्ड स्मार्टफोन है जो Doogee V10 का सक्सेसर है। डूगी वी20 को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में टीज़ कर दिया था। लेकिन इस स्मार्टफोन की खरीद को लेकर उसके बाद कोई अपडेट नहीं दिया गया। अब आखिरकार कंपनी ने फोन की सेल 21 फरवरी से शुरू होने की कन्फर्मेशन दे दी है।
Doogee V20 Price, Availability
Doogee V20 को 21 फरवरी से AliExpress पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है जिसको कंपनी ने अपनी ऑफिशिअल वेबसाइट पर कन्फर्म कर दिया है। Doogee V20 का प्राइस 399 डॉलर (लगभग 29,500 रुपये) है। कंपनी ने कहा है कि पहले 1 हजार ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 299 डॉलर (लगभग 22,000 रुपये) होगी। AliExpress पर फोन की स्पेसिफिकेशन भी लिस्ट की गई हैं।
Doogee V20 Specifications
कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 6.43 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080p है। यह एक सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 409ppi है और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और 80000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो है। स्क्रीन में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट है। इस फोन के खास फीचर्स में इसकी 1.05 इंच की सेकेंडरी डिस्पले है जिसे फोन के रियर पैनल पर दिया गया है। इस पर यूजर नोटिफिकेशन चेक करने, इनकमिंग कॉल चेक करने और म्यूजिक कंट्रोल जैसे काम कर सकता है।
ऑप्टिक्स बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर जिसमें 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज को पेअर किया गया है। स्टोरेज को टीएफ कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6000mAh की विशाल बैटरी दी गई है जिसे 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
Doogee V20 एक रग्ड फोन होने के चलते वॉटरप्रूफ, ड्रॉपप्रूफ और शॉकप्रूफ भी है। इस डिवाइस को MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन प्राप्त है जिससे यह बहुत अधिक टफ हालात जैसे बहुत हाई और लो टेम्परेचर में भी काम कर सकता है।