• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • ये फोन नहीं पावर स्टेशन है! 22000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 2 डिस्प्ले; जल्द होगा लॉन्च

ये फोन नहीं पावर स्टेशन है! 22000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 2 डिस्प्ले; जल्द होगा लॉन्च

Doogee S200 Max IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड बिल्ड से लैस होगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, NFC, कस्टमाइज हार्डवेयर कीज और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये फोन नहीं पावर स्टेशन है! 22000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 2 डिस्प्ले; जल्द होगा लॉन्च

Photo Credit: GSMArena

फोटो और वीडियो के लिए Doogee S200 Max में कुल चार कैमरों का सेटअप मिल सकता है

ख़ास बातें
  • 22,000mAh बैटरी और ड्यूल डिस्प्ले के साथ आ सकता है Doogee S200 Max
  • IP68/69K मिलिट्री-ग्रेड बिल्ज, 66W फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट की उम्मीद
  • लीक के मुताबिक, 108MP मेन कैमरा, 20MP नाइट विजन लेंस और Android 15 मिलेगा
विज्ञापन
Doogee ने अपने रगेड स्मार्टफोन लाइनअप को और भी तगड़ा बना दिया है, क्योंकि ब्रांड जल्द S200 Max लॉन्च करने वाला है। ये नया फोन खासकर उन यूजर्स के लिए होगा, जिन्हें रोड ट्रिप्स, एडवेंचर या मुश्किल हालात में काम आने वाला एक भरोसेमंद, टफ फोन चाहिए। लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को विस्तार से लीक किया गया है। S200 Max कंपनी के लेटेस्ट S200 Plus का ही अपग्रेड वर्जन प्रतीत होता है।

GSMArena ने Doogee S200 Max के सभी स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है, जिससे पता चलता है कि अपकमिंग रगेड फोन में 6.72 इंच का FullHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के बैक साइड में 1.3 इंच का चौकोर सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिलेगा, जो 240×240 पिक्सल के साथ आएगा। इसमें पावर-ऑफ क्लॉक, यूट्यूब प्रीव्यूज, एनिमेटेड वॉच फेसेस और पर्सनलाइज्ड एनिमेशन सिग्नेचर जैसे यूनीक फीचर्स मिल सकते हैं।

आगे बताया गया है कि फोन IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड बिल्ड से लैस होगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, NFC, कस्टमाइज हार्डवेयर कीज और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। टॉप की तरफ पावरफुल ड्यूल-LED फ्लैशलाइट होगी, जिसमें हाई, लो, अल्ट्राब्राइट, SOS और स्ट्रोब जैसे पांच लाइट मोड्स मिलते हैं, जिससे लगभग 10 मीटर तक के इलाके को रोशनी मिल जाती है।

डिवाइस को चलाने का काम MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट करेगा। इसे 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में माइक्रोSD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जो स्टोरेज को कथित तौर पर 2TB तक बढ़ाने में मदद करेगा। यह Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स रन करेगा।

फोटो और वीडियो के लिए S200 Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है. जिसमें 108MP Samsung मेन सेंसर, 20MP Sony नाइट विजन कैमरा (इंफ्रारेड नाइट विजन लाइट्स के साथ) और 2MP मैक्रो लेंस होगा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा (Samsung सेंसर) मिलेगा। लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए खास इंफ्रारेड नाइट विजन लाइट्स पीछे मिलेगी।

फोन की सबसे बड़ी हाइलाइट इसकी 22,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। फास्ट चार्जिंग के लिए 66W सपोर्ट मिलेगा और जरूरत पड़ने पर इसे पावर बैंक की तरह दूसरे डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी यूज किया जा सकता है, क्योंकि इसमें 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

रिपोर्ट में Doogee S200 Max की कीमत $559.99 बताई गई है। यह फोन Grey और Gold कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा।
 

Doogee S200 Max की मुख्य खासियत क्या है?

इसमें 22,000mAh बैटरी, ड्यूल डिस्प्ले और मिलिट्री-ग्रेड रग्ड डिजाइन मिलती है।

Doogee S200 Max का डिस्प्ले और सेकेंडरी स्क्रीन कैसा है?

मेन स्क्रीन 6.72 इंच FHD+ LCD 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है और पीछे 1.3 इंच सेकंडरी डिस्प्ले मिलता है।

Doogee S200 Max में कौन सा प्रोसेसर और कितनी स्टोरेज है?

Doogee S200 Max में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज है; स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

Doogee S200 Max के कैमरा सेटअप और खासियतें क्या हैं?

Doogee S200 Max में पीछे 108MP Samsung मेन सेंसर, 20MP नाइट विजन, 2MP मैक्रो और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Doogee S200 Max की चार्जिंग कितनी तेज है?

66W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग, जिससे फोन दूसरे गैजेट भी चार्ज कर सकता है।

Doogee S200 Max की कीमत और कलर ऑप्शन क्या हैं?

लीक के मुताबिक, Doogee S200 Max की कीमत $559.99 होगी और यह Grey और Gold रंगों में आएगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A90 Limited Edition लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. ChatGPT Outage: डाउन हो गया सबका चहेता AI टूल, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़!
  3. हैकर्स ने Google को दी धमकी, पूरी करनी होगी ये 2 डिमांड नहीं तो यूजर्स का डेटा कर देंगे लीक!
  4. Samsung Galaxy S25 FE, Tab S11 और Tab S11 Ultra के फोटो हुए लॉन्च से पहले लीक, जानें कीमत भी
  5. Instagram पर Reels के लिए आ रहा पिक्चर इन पिक्चर फीचर, ऐसे करता है काम
  6. Ulefone Armor 29 Pro 5G थर्मल फोन पेश, आउटडोर उपयोग के लिए बेस्ट, जानें फीचर्स
  7. Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज होगी 9 सितंबर को लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत, यहां जानें
  8. Realme 15T vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  9. Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन मिल रहा ₹25000 सस्ता
  10. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »