DIZO Star 300 और Dizo Star 500 फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पिछले ही दिनों कंपनी ने Dizo GoPods D true wireless earphones और Dizo Wireless neckband earphones को भारत में पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने दो नए फीचर फोन से पर्दा उठा दिया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो डीज़ो स्टार 500 और डीज़ो स्टार 300 में 32MB रैम और 32MB स्टोरेज मौजूद है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन में आपको 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Dizo रियलमी का ही नया सब ब्रांड है।
DIZO Star 300 and DIZO Star 500 pricing and availability
DIZO Star 300 की
कीमत भारत में 1,299 रुपये है और यह फोन ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, दूसरी ओर DIZO Star 500 फोन की
कीमत 1,799 रुपये है और यह ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। दोनों ही फोन की सेल
Flipkart पर शुरू होगी।
DIZO Star 300 and DIZO Star 500 specifications and features
डीज़ो स्टार 300 फीचर फोन में कंपनी ने 2.8 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। वहीं, डीज़ो स्टार 500 में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, आपको दोनों फोन में 32MB रैम और 32MB स्टोरेज मिलेगी। हालांकि, माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया डा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा।
इसके अलावा, दोनों ही फोन में 1,900 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ आपको 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
स्टार 500 फीचर फोन में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा का भी सपोर्ट मौजूद है। लेकिन स्टार 300 फोन में आपको बंगाली और पंजाबी भाषा का भी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह फोन 2जी के साथ आते हैं, इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोयूएसबी पोर्ट मौजूद है।