Honor ने पिछले साल भारतीय मार्केट में नई शुरुआत की थी और
Honor 90 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस साल फरवरी में कंपनी ने भारत में दूसरी डिवाइस पेश की, जिसे Honor X9b 5G कहा गया। रिटेल में इस फोन के दाम 25,999 रुपये हैं, लेकिन अब इसे 24999 रुपये में लिया जा सकता है। अगर बैंक ऑफर्स को भी शामिल कर दिया जाए तो Honor X9b की कीमत 22999 रुपये तक सिमट जाती है। कंपनी सभी स्मार्टफोन्स पर 4 हजा रुपये का अडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन उपलब्ध है।
एमेजॉन पर
Honor X9b 5G पर दी जा रही
डील कुछ इस तरह से है- फोन के ओरिजिनल प्राइस 25999 रुपये हैं। इंस्टेंट प्राइस डिस्काउंट 1 हजार रुपये का है। सभी बैंक कार्डों पर 2 हजा रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 4 हजार रुपये तक का अडिशनल एक्सचेंज बोनस सभी डिवाइसेज पर लागू है। 699 रुपये वाला 30 वॉट का चार्जर फ्री मिल रहा है। इस तरह फोन की कीमत 18999 रुपये तक सिमट जाती है। अगर अडिशनल एक्सचेंज बोनस को इससे हटा दिया जाए तो फोन को 22999 रुपये में लिया जा सकता है।
Honor X9b 5G Specifications
Honor X9b में 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1.5K, रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 5800mAh की बैटरी दी गई है। बॉक्स के साथ कोई चार्जर नहीं है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर में फ्री चार्जर मिल रहा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। HONOR X9b में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
Honor X9b के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 8GB RAM है, जिसे 8GB तक बढ़ाकर 16GB किया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज 128GB है।
Honor X9b में Honor अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है जो कि ड्यूराबिलिटी और स्टेबिलिटी प्रदान करता है।