सायनोजेन ने 2014 में माइक्रोमैक्स के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी की घोषणा की थी। इस साझेदारी के बाद वनप्लस को भारत में वनप्लस लॉन्च से ठीक पहले अपने स्मार्टफोन से सायनोजेन ओएस ब्रांडिंग हटानी पड़ गई थी। सायनोजेन ने पिछले साल वनप्लस के साथ अपनी साझेदारी खत्म करने का ऐलान किया। तब से चीनी कंपनी अपने स्मार्टफोन में अपना खुद का ऑक्सीजनओएस दो रही है।
वहीं दूसरी तरफ माइक्रोमैक्स की यू टेलीवेंचर्स शुरुआत से ही अपने यू हैंडसेट में सायनोजेन ओएस दे रही है। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि सायनोजेन-यू की साझेदारी भी अब बीते दिनों की बात हो गई है। लेनोवो अब देश में सायनोजेन ओस से लैस स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी।
चीनी कंपनी लेनोवो ने पुष्टि की है कि कंपनी अपने ऑनलाइन ब्रांड 'ज़ूक' के तहत जल्द भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन सायनोजेन ओएस पर चलेगा और इसके मई के दूसरे हफ्ते में पेश किए जाने की उम्मीद है। फोन लन्च से पहले गैजेट 360 से बातचीत में लेनोवो के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड अनुज शर्मा ने नए सब-ब्रांड के लिए कंपनी की रणनीति पर चर्चा की।
सायनोजेन और माइक्रोमैक्स की एक्स्क्लूसिव डील की वजह से लेनोवो क्या सिर्फ भारत में ही ज़ेड1 स्मार्टफोन बेच पाएगी? इस सवाल पर शर्मा ने कहा, ''सायनोजेन टीम द्वारा मुझे जब बताया गया तब तक यह डील अस्तित्व में थी। इसलिए हम इस लॉन्च के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ''
लेनोवो
ज़ूक ज़ेड1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप आधारित सायनोजेन 12.1 ओएस पर चलेगा।
इसका मतलब है कि भारत में अब सिर्फ माइक्रोमैक्स के यू हैंडसेट सायनोजेन ओएस से लैस नहीं होंगे। हमारी कोशिश है कि हम यू टेलीवेंचर्स से बात कर इस बारे में और ज्यादा जानकारी आप तक पहुंचा सकें।
अनुज शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि लेनोवो भारत में ज़ेड1 का 64 जीबी मॉडल पेश करेगी। लेनोवो के 64 जीबी ज़ूक ज़ेड1 को चीन में 1,799 चीनी युआन (18,250 रुपये) में लॉन्च हुआ था। उम्मीद है कि कंपनी भारत में भी स्मार्टफोन को इसी कीमत पर लॉन्च करेगी।
शर्मा ने गैजेट 360 के साथ बातचीत में संकेत दिया कि लेनोवो ज़ूक1 को भारत में दूसरे स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर को ध्यान में रखते हुए अच्छी कीमत में पेश करेगी।