Samsung Galaxy M34 5G खरीदने का सोच रहे हैं तो यह फोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Amazon Prime Day Sale 2023 में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सेल के दौरान फोन को सस्ते में खरीदने के लिए बैंक ऑफर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ-साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M34 5G पर ऑफर
कीमत की बात की जाए तो
Samsung Galaxy M34 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर
18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो ICICI Bank और SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1,250 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 17,749 रुपये हो जाएगी।
Samsung Galaxy M34 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Samsung Galaxy M34 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5nm Exynos 1280 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Samsung का यह 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5 पर काम करता है। कंपनी 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स और 4 ओएस अपग्रेड्स का वादा करती है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो
Samsung स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 5जी कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एक बार चार्ज होकर 2 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।