BytePe के मुताबिक, प्लेटफॉर्म का प्रोसेस काफी सिंपल है। यूजर अपनी पसंद का स्मार्टफोन चुनता है, जैसे कि नया iPhone 17 (256GB), जिसकी कीमत 82,900 रुपये है और इसे BytePe पर मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकता है।
BytePe में यूजर्स को हर 12 महीने बाद तीन ऑप्शन मिलते हैं
भारत का पहला टेक सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म BytePe आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। इसे Jayant Jha ने शुरू किया है, जो Flipkart के पूर्व लीडर और रीकॉमर्स ब्रांड Yaantra के को-फाउंडर रह चुके हैं (जिसे बाद में Flipkart ने अधिग्रहित किया था)। BytePe का मकसद भारतीय यूजर्स को स्मार्टफोन्स खरीदने के पारंपरिक मॉडल से निकालकर एक स्मार्ट, फ्लेक्सिबल और सस्ता सब्सक्रिप्शन मॉडल देना है। कंपनी कहती है कि अब यूजर्स को बड़ी डाउन पेमेंट या लंबी EMIs के झंझट में नहीं फंसना पड़ेगा।
कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि BytePe के सब्सक्रिप्शन मॉडल में यूजर्स हर महीने EMI से कम कीमत पर फोन यूज कर सकते हैं और हर साल नया फोन अपग्रेड कर सकते हैं। आगे बताया गया है कि इसमें कोई हिडन चार्जेस या लॉक-इन पीरियड नहीं है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यूजर्स अब नए लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज (iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और Pro Max) को भी BytePe के मंथली प्लान्स पर एक्सेस कर सकते हैं, जिससे Apple के लेटेस्ट डिवाइस अब पहले से कहीं ज्यादा अफॉर्डेबल और फ्लेक्सिबल हो गए हैं।
BytePe के मुताबिक, प्लेटफॉर्म का प्रोसेस काफी सिंपल है। यूजर अपनी पसंद का स्मार्टफोन चुनता है, जैसे कि नया iPhone 17 (256GB), जिसकी कीमत 82,900 रुपये है और इसे BytePe पर मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकता है, जो कथित तौर पर पारंपरिक EMI से काफी बेहतर साबित होती है। यह सर्विस क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए EMI जैसी ही है, जबकि जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं उनके लिए कंपनी ने BytePe EMI ऑप्शन दिया है।
BytePe में यूजर्स को हर 12 महीने बाद तीन ऑप्शन मिलते हैं, या तो फोन अपग्रेड करें, फोन वापस करें या फिर एक साल और कंटिन्यू करके उसे पूरी तरह मालिकाना हक प्राप्त कर लें। हर सब्सक्रिप्शन के साथ 100% डैमेज प्रोटेक्शन भी शामिल है, जिससे यूजर को एक्सिडेंटल डैमेज की चिंता नहीं रहती।
इसके अलावा BytePe ने एक अपफ्रंट परचेज प्लान भी लॉन्च किया है, जिसमें यूजर सीधे फोन खरीद सकते हैं और उन्हें एक साल की इंश्योरेंस और 12 या 24 महीनों बाद 50% तक का एश्योर्ड बायबैक वैल्यू भी मिलेगा। यानी अगर यूजर EMI नहीं चाहते, तो उनके पास एक ऑप्शनल मॉडल भी मौजूद है।
BytePe का कहना है कि कंपनी का विजन भारत में टेक्नोलॉजी एक्सेस को आसान बनाना है, ताकि हर यूजर बिना फाइनेंशियल स्ट्रेस के प्रीमियम फोन्स और गैजेट्स का मजा ले सके। कंपनी के अनुसार, BytePe से यूजर्स को हर साल नया फोन अपग्रेड करने की आजादी, EMI के मुकाबले 50% तक की बचत और जीरो अपफ्रंट कॉस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन