टेलीमार्केटिंग कॉल्स एक ऐसी समस्या है, जिसे हर मोबाइल फोन यूज़र परेशान रहता है। कई बार ये कॉल्स आपको ऐसे समय में परेशान करती हैं, जब या तो आप किसी काम में बिजी हों या फिर किसी मीटिंग में। हालांकि, यदि आप BSNL या फिर MTNL यूज़र हैं, तो आज हम आपको इस परेशानी का हल बताने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद बीएसएनएल व एमटीएनएल ग्राहक रोज़ाना आने वाली अनचाही टेलीमार्केटिंग कॉल्स को ब्लॉक करने में सक्षम होंगे।
BSNL और MTNL यूज़र्स अपने फोन नंबर पर अनचाही टेलीमार्केटिंग कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस को एक्टिवेट करा सकते हैं। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के बाद उन्हें उस नंबर पर वो कॉल्स आना बंद हो जाएगी। डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस को आप दो तरीकों से एक्टिवेट करा सकते हैं। वो हैं कॉल व SMS।
BSNL या MTNL नंबर पर SMS के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें DND सेवा
सबसे पहले आपको START 0 लिखकर 1909 पर भेजना होगा। ऐसा करने से आपके BSNL या MTNL नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी। फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी बीएसएनएल या एमटीएनएल यूजर अपने नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस शुरू करा सकते हैं।
BSNL या MTNL नंबर पर कॉल के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें DND सेवा
कॉलिंग के माध्यम से डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस शुरू करने के लिए आपको 1909 पर कॉल करना होगा और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करने से आपके बीएसएनएल या एमटीएनएल नंबर पर यह सर्विस चालू हो जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।