अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लू ने दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन वीवो 5 और वीवो एक्सएल पेश किए हैं। इन हैंडसेट को अमेरिका के लास वेगास में आयोजित हो रहे सीईएस 2016 ट्रेड शो के दौरान लॉन्च किया गया।
ब्लू वीवो 5 की कीमत 199 डॉलर (करीब 13,250 रुपये) है और इसकी बिक्री अगले महीने शुरू होगी। वहीं,
ब्लू वीवो एक्सएल की कीमत 149 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) है और इसे जनवरी में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल वीवो 5 और वीवो एक्सएल स्मार्टफोन को अन्य मार्केट में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। वीवो एक्सएल लिक्विड मेटल फिनिश डिजाइन वाला हैंडसेट है, जबकि वीवो 5 मेटल डिजाइन के साथ आता है।
दोनों ही ब्लू फोन के स्पेसिफिकेशन बहुत हद तक एक ही हैं। ब्लू वीवो 5 और ब्लू वीवो एक्सएल में 5.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इनके स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल हैं और पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई। इन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन भी मौजूद हैं। दोनों ही हैंडसेट में मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे। कंपनी ने एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट दिए जाने की भी जानकारी दी है।
दोनों ही हैंडसेट के बीच मुख्य अंतर रैम और इनबिल्ट स्टोरेज का है। वीवो 5 स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि वीवो एक्सएल में 2 जीबी का रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। इनमें आप माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
ब्लू वीवो 5 और ब्लू वीवो एक्सएल में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं। ये 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से भी लैस हैं। ब्लू वीवो 5 का रियर कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आएगा। दोनों ही डुअल-सिम को सपोर्ट करते हैं और 4जी कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएंगे। ब्लू वीवो 5 और ब्लू वीवो एक्सएल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मौजूद है जो इन डिवाइस की अहम खासियतों में से एक है। इन स्मार्टफोन में 3150 एमएएच की बैटरी है।