कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने हाल में जानकारी दी थी कि वह मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 से ठीक पहले 25 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करेगी। इवेंट में कंपनी के
मर्करी स्मार्टफोन से पर्दा उठने की उम्मीद है। अब एक टिप्सटर ने दावा किया है कि कंपनी एक अन्य मिड-रेंज स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसका कोडनेम बीबीसी100-1 है। इसके अतिरिक्त ब्लैकबेरी मर्करी में वही कैमरा सेंसर इस्तेमाल किए जाने की ख़बर है जो पिक्सल डिवाइस का हिस्सा है।
ताज़ा लीक के मुताबिक, ब्लैकबेरी बीबीसी100-1 एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसे इंडोनेशिया के लिए बनाया जा रहा है। फिलहाल, हम आश्वस्त होकर नहीं कह सकते हैं कि यह 25 फरवरी के इवेंट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
स्मार्टफोन के बारे में जानकारी winfuture.de के रॉलेंड क्वांट के द्वारा दी गई है। उन्होंने इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन भी
ट्विटर पर सार्वजनिक किए हैं। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 5.5 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह 4 जीबी रैम से लैस होगा और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी रहने की संभावना है। कैमरे की बात करें तो बीबीसी100-1 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा रहने की उम्मीद है। इसके साथ मौज़ूद रहेगा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा। और संभव है कि इसे इंडोनेशिया के अलावा अन्य मार्केट में भी पेश किया जाए। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी होने की भी जानकारी दी गई है।
इसके अलावा क्वांट ने यह भी दावा किया है कि ब्लैकबेरी के अगले क्वर्टी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सोनी आईएमएक्स378 कैमरा सेंसर होगा। इसी सेंसर का इस्तेमाल गूगल पिक्सल डिवाइस में भी किया गया है।
उन्होंने
ट्वीट किया, "ब्लैकबेरी "मर्करी" बीबीबी100 में है 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स378 रियर कैमरा, सैमसंग एस5के4एच8/ऑम्नीविज़न ओवी8856 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा"। क्वांट ने हाल ही में यह भी
दावा किया था कि ब्लैकबेरी मर्करी में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि कुछ रिपोर्ट में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होने की जानकारी दी गई थी।