Black Shark 2 Pro गेमिंग स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी ब्रांड का यह नया हैंडसेट स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और यूएफएस 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। ब्लैक शार्क 2 प्रो डिज़ाइन के मामले में बड़ा अपग्रेड है। बैक पैनल यूज़र्स को बेहतर ग्रिप देगा। अब ब्लैक शार्क लोगो के दोनों तरफ दो और आरजीबी एलईडी लाइट्स हैं। यह अपग्रेडेड डीसी डिमिंग 2.0 और लिक्विड कूलिंग 3.0 + टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले टच रिस्पॉन्स भी पहले की तुलना में बेहतर है।
ब्लैक शार्क 2 प्रो की कीमत
चीनी मार्केट में
ब्लैक शार्क 2 प्रो के दो वेरिएंट लाए गए हैं। फोन के 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) है। इसे इलेक्ट्रिक ब्लैक और आइस ऐश रंग मे पेश किया गया है।
कंपनी की रणनीति पर गौर किया जाए तो ब्लैक शार्क 2 प्रो का भारत आना तय है।
Black Shark 2 Pro specifications, features
देखा जाए तो ब्लैक शार्क 2 प्रो इस साल ही लॉन्च किए गए
ब्लैक शार्क 2 का मामूली अपग्रेड है। यह लिक्विड कूल 3.0+ टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। डीसी डिमिंग 2.0 सपोर्ट के साथ आता है। डुअल-सिम (नैनो) ब्लैक शार्क 2 प्रो में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह ट्रूव्यू डिस्प्ले सपोर्ट, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 430 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी और 240 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस, एड्रेनो 640 जीपीयू और 12 जीबी रैम है। यूएफएस 3.0 स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी।
कैमरा सेटअप की बात करें। ब्लैक शार्क 2 प्रो में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसमें एफ/ 1.75 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
ब्लैक शार्क 2 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और जायरोस्कोप फोन का हिस्सा हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।