BHIM 3.0 हुआ लॉन्च, अब इन एडवांस फीचर्स से डिजिटल पेमेंट होगा आसान

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने BHIM ऐप का नया अपग्रेड BHIM 3.0 लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • NPCI ने BHIM ऐप का नया अपग्रेड BHIM 3.0 लॉन्च कर दिया है।
  • BHIM 3.0 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में सुविधा प्रदान करता है।
  • BHIM 3.0 का रोलआउट कई फेज में होगा।
BHIM 3.0 हुआ लॉन्च, अब इन एडवांस फीचर्स से डिजिटल पेमेंट होगा आसान

BHIM 3.0 15 से ज्यादा भारतीय भाषओं का सपोर्ट करता है।

Photo Credit: NPCI

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने BHIM ऐप का नया अपग्रेड BHIM 3.0 लॉन्च कर दिया है, जिसमें खर्च का मैनेजमेंट आसान बनाने और यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। BHIM 3.0 का रोलआउट कई फेज में होगा, जिसका पूरी तरह से अप्रैल 2025 तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


BHIM 3.0 Features


BHIM 3.0 यूजर्स को आसानी से खर्चों को ट्रैक करने, मॉनिटर करने और अलग-अलग करने के लिए टूल प्रदान करता है। ऐप में अब स्प्लिट एक्सपेंस फीचर शामिल है, जिससे यूजर्स फूड, किराए या खरीदारी जैसी एक्टिविटी के लिए दोस्तों और परिवार के बीच बिल को विभाजित कर सकते हैं। इसके अलावा नया फैमिली मोड यूजर्स को परिवार के मेंबर्स को शामिल करने, साथ में किए गए खर्चों को ट्रैक करने और पेमेंट असाइन करने में मदद करता है, जिससे घर के खर्चों की पूरी जानकारी मिलती है।

ऐप में एक स्पेंड एनालिटिक्स डैशबोर्ड भी पेश किया गया है, जो मासिक खर्चों की पूरी जानकारी प्रदान करता है। ट्रांजेक्शन ऑटोमैटिक अलग-अलग कैटेगरी में रखे जाते हैं, जिससे यूजर्स को बाहरी टूल के बिना खर्च पैटर्न की पूरी जानकारी निकालने और बजट मैनेज करने में मदद मिलती है।

अलग-अलग प्रकार के यूजर्स के लिए BHIM 3.0 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में सुविधा प्रदान करता है, जिससे डिजिटल पेमेंट ज्यादा आसान हो जाता है। ऐप कम या अस्थिर इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले एरिया में भी बिना रुकावट काम कर सकता है, जिससे आसान ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है। बेहतर प्रोटोकॉल के साथ सिक्योरिटी को मजबूत किया गया है। एक्शन नीडेड एसिस्टेंट फीचर यूजर्स को बचे हुए बिलों के बारे में रिमाइंड करता है, तेज ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई लाइट एक्टिवेशन का प्रॉम्प्ट देता है और लाइट बैलेंस कम होने पर अलर्ट करता है।


व्यापारियों के लिए खास सुविधा


नए अपडेट में मर्चेंट को अब BHIM Vega से लाभ मिलेगा जो एक इंटीग्रेटेड इन-ऐप पेमेंट का तरीका है जो प्लेटफॉर्म के बीच स्विच किए बिना इंस्टेंट ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। यह फीचर ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देता है और बिजनेस को बेहतर तरीके से चलाने में मदद करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »