आज की तारीख में भारत में लॉन्च किए जाने वाले ज्यादातर हैंडसेट 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। फोन ख़रीदने से पहले इनमें से किसी एक को चुन पाना बेहद ही मुश्किल काम है। आप कई घंटों तक स्पेसिफिकेशन के बीच तुलना करते रह जाएंगे, लेकिन ज्यादातर मौकों पर अंतिम फैसले से दूर ही रहेंगे। ऐसे में हमारा यह लेख आपके काम आएगा।
हमने मार्केट में मौजूद कई बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन को रिव्यू किया है। इनमें से कई की कीमत तो 10,000 रुपये से भी कम है। आइए हम आपको बजट सेगमेंट के ऐसे ही बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन से रूबरू कराते हैं। ध्यान रहे कि हमने इस सूची में उसी हैंडसेट को शामिल किया है जिन्हें हमने रिव्यू किया है। उम्मीद के मुताबिक, ये सभी स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। हमने खुद को 2016 में लॉन्च किए गए मॉडल तक की सीमित रखा है।
1. आसुस ज़ेनफोन मैक्स (2016)अगर आप 4जी फोन चुन रहे हैं तो संभव है कि आप सेल्युलर डेटा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करेंगे। इसका मतलब है कि आप एक ऐेसे फोन को चुनें जो बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ आता है। ऐसे में
आसुस ज़ेनफोन मैक्स (2016) सबसे आगे निकल जाता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जिसका मतलब है कि यह आसानी से एक दिन या उससे ज्यादा वक्त तक चल जाएगी। इसकी परफॉर्मेंस अच्छी है। कैमरा भी अच्छा है, लेकिन आपको औसत क्वालिटी के डिस्प्ले के साथ समझौता करना पड़ेगा।
2. शाओमी रेडमी नोट 3शाओमी रेडमी नोट 3 एक हरफनमौला परफॉर्मर है। हम इसके डिस्प्ले से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए थे। हमें लगा कि इसमें वो सब कुछ है जिसे एक अच्छे स्मार्टफोन में होना चाहिए। इसके शुरुआती मॉडल (2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज) की कीमत 10,000 रुपये से कम है। अगर आपके पास थोड़ा और पैसा मौजूद है जो आप 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चुनें। वैसे, शुरुआती मॉडल भी आपको निराश नहीं करेगा।
3. कूलपैड नोट 3 प्लसकूलपैड नोट 3 प्लस का डिस्प्ले बेहतरीन है। कैमरा ठीक-ठाक है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर बेहद ही तेज और सटीक काम करता है। हमने अपने रिव्यू के दौरान पाया कि 10,000 रुपये रेंज के ज्यादातर फोन इतनी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाते। हमारी शिकायत सॉफ्टवेयर से है। अगर आपको इसकी आदत पड़ गई तो यह एक बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन है।
4. लेईको ले 1एस ईकोलेईको ले 1एस ईको को इसके साथ मिलने वाले ऑफर के लिए ज्यादा जाना जाता है, जैसे कि एक साल के लिए 5 टीबी क्लाउड स्टोरेज। इसके बावजूद हमें लगा कि यह एक बेहतरीन फोन है। इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट कहना गलत नहीं होगा। हम इसकी बैटरी लाइफ, कैमरा क्वालिटी से संतुष्ट नहीं हुए। लेकिन फोन ने बाकी डिपार्टमेंट में अच्छी परफॉर्मेंस दी।
5. लेनोवो वाइब के5 प्लसलेनोवो वाइब के5 प्लस इस सूची में शामिल किया गया सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन है। इसकी यह खासियत कम बजट वाले ग्राहकों को खासी पसंद आएगी। रिव्यू में हमने कहा है कि यह दिखने में अच्छा है और परफॉर्मेंस भी अच्छी है। फोन के ज्यादा गर्म होने की शिकायत है और हम इसकी बैटरी लाइफ से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए। अगर आप इन दोनों कमियों के साथ समझौते के लिए तैयार हैं तो इस कीमत में यह एक बेहतरीन फोन है।
ये 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन हैं। आप
ज़ोलो ईरा 4के (
रिव्यू),
इनफोकस बिंग 50 (
रिव्यू) और
कूलपैड नोट 3 लाइट (
रिव्यू) के बारे में विकल्प के तौर पर विचार कर सकते हैं