Asus ZenFone Max Pro M2 को मिला यह खास सॉफ्टवेयर अपडेट

Asus ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। कंपनी ने गुरुवार को इस अपडेट की जानकारी देते हुए बताया कि नया सॉफ्टवेयर अपडेट नवंबर 2018 के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।

Asus ZenFone Max Pro M2 को मिला यह खास सॉफ्टवेयर अपडेट
ख़ास बातें
  • Asus ZenFone Max Pro M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है
  • ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है
  • 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है Asus ZenFone Max Pro M2 में
विज्ञापन
Asus ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। कंपनी ने गुरुवार को इस अपडेट की जानकारी देते हुए बताया कि नया सॉफ्टवेयर अपडेट नवंबर 2018 के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। नए अपडेट को फेज़ के आधार पर ज़ारी किया जाएगा। यह फर्मवेयर ओवर द एयर पैकेज के तौर पर मिलेगा। याद रहे कि Asus ZenFone Max Pro M2 को इस महीने ही भारत में Asus ZenFone Max M2 के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों ही ZenFone स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते हैं और कंपनी ने दोनों ही हैंडसेट को जनवरी 2019 में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट देने का वादा किया है।

Asus ने एक नोट के ज़रिए गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि नया FOTA अपडेट नवंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि इस महीने Samsung Galaxy A3 (2017), Galaxy A7 (2017) और Nokia 3 जैसे हैंडसेट को दिसंबर 2018 का सिक्योरिटी पैच मिला था।


गौर करने वाली बात है कि Asus ZenFone Max M2 और ZenFone Max Pro M1 को हाल ही में नवंबर 2018 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिला था।

लेटेस्ट अपडेट के ज़रिए असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में कैमरा इफेक्ट ऑप्टिमाइज़ किया गया है। ऑडियो पारामीटर भी अपडेट किया गया है। अपडेट फिंगरप्रिंट और टच फर्मवेयर को भी अपग्रेड करता है।

(पढ़ें: Asus ZenFone Max Pro M2 का रिव्यू)

Asus ZenFone Max Pro M2 के लिए जारी किए गए अपडेट का वर्ज़न IN-15.2016.1811.177. है। पहले की तरह इस फर्मवेयर ओवर द एयर (FOTA) अपडेट को फेज़ के आधार पर रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि आपके ZenFone Max Pro M2 को यह अपडेट मिलने में थोड़ा वक्त लगे। आप चाहें तो सेटिंग्स मेन्यू में अपडेट की जांच कर सकते हैं।

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा। 16,999 रुपये में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है।

Asus ZenFone Max Pro M2 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 (ज़ेडबी630केएल) स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। रैम के तीन विकल्प हैं- 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम।

Asus ZenFone Max Pro M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। रियर कैमरा सेटअप ईआईएस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। ZenFone Max Pro M2 में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रॉन पिक्सल्स और एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्मार्टफोन के तीनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। Asus ZenFone Max Pro M2 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 157.9x75.5x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।

 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Stock Android
  • Powerful SoC
  • Bright and crisp display
  • Corning Gorilla Glass 6
  • कमियां
  • Slow fingerprint scanner
  • Body smudges easily
  • Average cameras
डिस्प्ले6.26 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
रिज़ॉल्यूशन1080x2280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. GPT-5 हुआ लॉन्च: अब Ph.D. लेवल का एक्सपर्ट देगा जवाब, Free यूजर्स के लिए भी उपलब्ध
  2. Infinix GT 30 5G+ भारत में आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. Vivo Y400 5G vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: खरीदने के लिए कौन सा है बेस्ट?
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर आई गजब डील, मिल रहा 54 हजार रुपये सस्ता, चेक करें पूरा ऑफर
  5. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  6. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  7. Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. iQOO ने 8,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया Z10 Turbo+ 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Oppo, Vivo, Huawei ने iPhone को पीछे छोड़ा! कैमरा रैंकिंग में Apple चौथे नंबर पर
  10. iPhone 17 खरीदने का है प्लान? ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ बढ़ा देगा कीमत? यहां जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »