Asus Zenfone Max Plus (M1) की कीमत का खुलासा, इसमें हैं दो रियर कैमरे

असूस ने नवंबर के आख़िर में अपना ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) स्मार्टफोन रूस में लॉन्च किया था। लेकिन, तब कंपनी ने फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी थी।

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 9 जनवरी 2018 10:48 IST
ख़ास बातें
  • असूस का यह फोन नवंबर में रूस में लिस्ट हुआ था
  • अब कंपनी ने 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया
  • इस फोन में दो रियर कैमरे हैं
असूस ने नवंबर के आख़िर में अपना ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) स्मार्टफोन रूस में लॉन्च किया था। लेकिन, तब कंपनी ने फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी थी। लास वेगास में चल रहे सीईएस 2018 में  कंपनी ने ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) को प्रदर्शित किया और फोन की कीमत का खुलासा भी कर दिया।

Asus Zenfone Max Plus (M1) के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेरिका में 229 डॉलर (करीब 14,500 रुपये) है। और यह वेरिएंट फरवरी, 2018 से बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को रैम व स्टोरेज के आधार पर 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। लेकिन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत व उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है। अमेरिका में यह फोन सनलाइट गोल्ड, एज़्योर सिल्वर कलर में मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, असूस ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) में 5.7 इंच फुल व्यू फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x2160 पिक्सल है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। असूस का यह फोन डुअल सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ आता है।
 

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1)
 

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल और 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही कैमरा ऑटो मोड के साथ एचडीआर, प्रो मोड, ब्यूटी मोड, सुपर रिज़ॉल्यूशन, पैनोरमा, जिफ़ एनिमेशन और टाइम लैप्स जैसे मोड सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए मौज़ूद है अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिससे 0.3 सेकेंड में फोन अनलॉक होने का दावा किया गया है। इसके अलावा, फोन में फेस अनलॉक फ़ीचर भी दिया गया है।

ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर ज़ेनयूआई 4.0 दी गई है। असूस के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 73 x 152.6 x 8.8mm मिलीमीटर है। जबकि वज़न 160 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 4130 एमएएच की बैटरी दी गई है जो असूस पावर मास्टर टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। बैटरी से 4जी नेटवर्क पर 26 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम, 3जी नेटवर्क पर 26 घंटे तक का टॉक टाइम और 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि 15 मिनट की चार्जिंग में फोन से 3 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।
Advertisement

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप भी मिलेगा।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.70 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक एमटी6750

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल

रैम

2 जीबी

स्टोरेज

16 जीबी

बैटरी क्षमता

4130 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

1080x2160 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  2. OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रो
  3. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
  4. Realme 16 Pro में होगी 7,000mAh की बैटरी, भारत में 6 जनवरी को लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 16 Pro में होगी 7,000mAh की बैटरी, भारत में 6 जनवरी को लॉन्च
  2. BSNL ने कहा 'लूट लो'! मात्र 1 रुपये में 2GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE सिमकार्ड, क्रिसमस पर गजब प्लान
  3. iPhone 18 सीरीज में होगा Samsung का सबसे एडवांस कैमरा सेंसर!
  4. WhatsApp में नया फीचर! अब ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  5. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
  6. OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन भी
  7. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
  8. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  9. Honor Power 2 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  10. Ola Electric को बड़ी राहत, सरकार से मिला 367 करोड़ रुपये का इंसेंटिव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.