आसुस ने रूस में ज़ेनफोन गो का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नए आसुस ज़ेनफोन गो (ज़ेडबी450केएल की कीमत 7,9900 रूबल (करीब 8,250 रुपये) है और यह रूस में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेकिन, रूस से बाहर दूसरे बाजारों में इस स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। गौर करने वाली बात है कि
आसुस ज़ेनफोन गो (ज़ेडबी450केएल) स्मार्टफोन
ज़ेनफोन गो (ज़ेडबी452केजी) का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन में पिछले फोन की तुलना में कुछ अपग्रेड किए गए हैं।
ज़ेनफोन गो (ज़ेडबी450केएल) में 4.5 इंच (480x854 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू है। इस हैंडसेट में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ज़ेनफोन गो (ज़ेडबी450केएल) 3जी और 4जी कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आता है। यह फोन एलटीई कैट. 4 डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है।
बात करें कैमरे की तो, अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने का काम करेगी 2070 एमएएच की बैटरी। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ज़ेनयूआई 2.0 दी गई है। ज़ेनफोन गो (ज़ेडबी450केएल का डाइमेंशन 136.5x66.7x11.2 मिलीमीटर और वज़न 135 ग्राम है। इस लॉन्च की जानकारी सबसे पहले रूस की एक
वेबसाइट ने दी।
याद दिला दें, आसुस ने अप्रैल में ज़ेनफोन गो 4.5 (ज़ेडबी452केजी) भारत में
5,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
इससे पहले इसी महीने
आसुस ने ज़ेनफोन सेल्फी स्मार्टफोन का एक दूसरा वेरिएंट भारत में
लॉन्च किया था। 12,999 रुपये कीमत वाले इस फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। यह फोन नए डायमंड कट रियर पैनल डिज़ाइन के साथ आता है।