आसुस ने हाल ही में अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज के स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया था। इन्हें 30 मई को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले आसुस ज़ेनफोन 3 को बेंचमार्क वेबसाइट लिस्ट किए जाने की खबर है। अंतूतू बेंचमार्क टेस्ट से पता चला है कि आसुस का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस है।
दरअसल, चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो पर साझा की गई बेंचमार्क नतीजों की एक तस्वीर से हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। आसुस के इस हैंडसेट को ज़ेड016डी मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह आसुस ज़ेनफोन 3 स्मार्टफोन है जो क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। बेंचमार्क नतीजों के मुताबिक, आसुस ज़ेड016डी मॉडल नंबर एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। हैंडसेट में फुल-एचडी डिस्प्ले और 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का भी पता चला है। आसुस ज़ेनफोन 3 के सारे स्पेसिफिकेशन अभी नहीं उपलब्ध हैं। वीबो यूज़र ने दावा किया है कि कथित आसुस ज़ेनफोन 3 को अंतूतू बेंचमार्क में 135,000 प्वाइंट मिले।
आसुस ने जानकारी दी है कि उसका
'ज़ेनवॉल्यूशन' प्रेस इवेंट 31 मई को आयोजित होने वाले 'कम्प्यूटेक्स 2016' के मौके पर आयोजित होगा। कंपनी इस प्रेस इवेंट में अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करेगी। इन हैंडसेट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने से पहले ताइवान की कंपनी आसुस ने ज़ेनफोन 3 सीरीज का एक टीज़र वीडियो जारी किया है। वीडियो में इस सीरीज के आसुस ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 डिलक्स और ज़ेनफोन 3 मैक्स स्मार्टफोन नज़र आ रहे हैं।
यूट्यूब पर शेयर किए गए 34 सेकेंड के वीडियो में आसुस के तीन हैंडसेट की झलक देखने को मिली है। पहले के लिए 'क्लेरिटी', दूसरे के लिए 'डिज़ायर' और तीसरे के लिए 'अनिलिमिटेड' टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। आधिकारिक वीडियो से ज़ेनफोन 3 सीरीज के इन हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ है। इनमें रियर हिस्से में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होंगे। मेटल फ्रेम वाले ये फोन बड़े डिस्प्ले के साथ आएंगे।
यूट्यूब पर साझा किए गए वीडियो का टाइटल है, 'Zenvolution is coming'। और आगे टैगलाइन में कहा गया है, "गेट रेडी टू रीडिफाइन क्लेरिटी, डिज़ायरेबल डिटेल, एंड अनलिमिटेड व्यूइंग एरिया।"