Asus पिछले कुछ समय से सिर्फ फ्लैगशिप स्तर के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो अब कंपनी अपना फोकस फ्लैगशिप स्तर से हटाकर बजट स्मार्टफोन की तरह शिफ्ट कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इन दिनों चार बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, असूस के सीईओ Jerry Shen ने साल 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही कंपनी ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट को छोड़ फ्लैगशिप स्तर के फोन पेश करने लगी जिसमें गेमिंग ROG फोन लाइनअप शामिल है।
Gsmarena की लेटेस्ट
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि
Asus कंपनी अब एक बार फिर बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। नई लीक का हवाला देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि असूस कंपनी इन दिनों चार नए डिवाइस पर काम कर रही हैं, जिनके चिपसेट के कोडनेम सामने आए हैं। यह कोडनेम “Lito”, “Lagoon”, “Bengal” और “Scuba”। यह सभी चिपसेट कोडनेम पहले भी कई स्मार्टफोन में लिस्ट हो चुके है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह चार डिवाइस मिड-रेंड स्मार्टफोन हो सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, “Lito” कोडनेम स्नैपड्रैगन 765/765G हो सकता है। जबकि “Lagoon” स्नैपड्रैगन 690 हो सकता है। यह दोनों ही मॉडर्न मिड-रेंज पार्ट्स हैं, जो कि चिपसेट में 5जी क्षमता के साथ आ सकता है। हालांकि, अगर बात “Bengal” और “Scuba” कोडनेम की करें, तो यहां थोड़ी अस्पष्टता है, “Bengal” कोडनेम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर या फिर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर का हो सकता है। वहीं “Scuba” कोडनेम बहुत ही सस्ते क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर परिवार का सदस्य है।
इन सब के अलावा इन चारों असूस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
आपको बता दें, पिछले ही दिनों कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्तर का
Asus ZenFone 7 और
ZenFone 7 Pro को ताइवान में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत TWD 21,990 (लगभग 55,700 रुपये) है। फिलहाल, इसके ग्लोबल लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है। भारत में जुलाई महीने में कंपनी ने अपना गेमिंग
ROG Phone 3 लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 49,999 है।