फ्रांस की स्मार्टफोन कंपनी आर्कोस ने आईएफए 2016 में अपना जलवा बिखेरने को पूरी तरह तैयार है। कंपनी आने वाले ट्रेड शो में कई हैंडसेट पेश करने की तैयारी कर रही है। इसी हफ्ते
हीलियम सीरीज में पांच फोन और
रग्ड आर्कोस 50 सैफायर लॉन्च करने के बाद कंपनी ने
आर्कोस 55 डायमंड सेल्फी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन की जानकारी के साथ लिस्ट कर दिया गया है। इसके अनलॉक वेरिएंट की कीमत 222 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) है। इसके अलावा 3 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वाले लाइट वेरिएंट की कीमत करीब 188 डॉलर (करीब 12,600 रुपये) होगी।
जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है कि आर्कोस 55 डायमंड सेल्फी खासतौर पर सेल्फी के दीवानों के लिए बनाया गया है। इस फोन में स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा यह कैमरा बैलेंस शॉट के लिए क्वालकॉम की क्रोमाफ्लैश तकनीक के साथ आता है। तस्वीरों की शार्पनेस बढ़ाने के लिए ऑप्टिज़ूम और सेलेक्टिव फोकस करने के लिए यूबीफोकस जैसे फीचर भी हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये टेक्नोलॉजी रियर व फ्रंट दोनों कैमरों के लिए है या नहीं। इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
आर्कोस 55 डायमंड सेल्फी मेटल बॉडी के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच 1920 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी आईपीएस स्क्रीन है जो ड्रैगनट्रेल ग्लास के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है। रैम 4 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ज के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी, जिसके 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 155 x 76.6 x 7.7 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है।
बबात करें कनेक्टिविटी की तो यह फोन 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी) जैसे फीचर के साथ आता है।