SpaceX अपने नए Starlink सैटेलाइट्स में वही रेडियो स्पेक्ट्रम सपोर्ट जोड़ रहा है, जो Apple अपने मौजूदा सैटेलाइट फीचर में इस्तेमाल करता है। फिलहाल, Apple अपने Emergency SOS फीचर के लिए Globalstar सैटेलाइट्स पर निर्भर है।
फिलहाल, Apple अपने Emergency SOS फीचर के लिए Globalstar सैटेलाइट्स पर निर्भर है
Apple और SpaceX मिलकर iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा गेमचेंजर फीचर ला सकते हैं, जिसके बाद iPhone बिना SIM के भी इंटरनेट चला पाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Starlink सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए iPhone को डायरेक्ट इंटरनेट एक्सेस देने की तैयारी कर रही है। यानी भविष्य में iPhone यूजर्स को नेटवर्क की दिक्कत वाले इलाकों में भी सैटेलाइट के जरिए कनेक्टिविटी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि ये फीचर अगले साल आने वाले iPhone 18 Pro से शुरू हो सकता है।
The Information की रिपोर्ट (via 9to5Mac) के मुताबिक, SpaceX अपने नए Starlink सैटेलाइट्स में वही रेडियो स्पेक्ट्रम सपोर्ट जोड़ रहा है, जो Apple अपने मौजूदा सैटेलाइट फीचर में इस्तेमाल करता है। फिलहाल, Apple अपने Emergency SOS फीचर के लिए Globalstar सैटेलाइट्स पर निर्भर है। ये फीचर iPhone 14 और उसके बाद के मॉडल्स में दिया गया है, जो बिना मोबाइल नेटवर्क के भी इमरजेंसी सर्विस से कनेक्ट होने की सुविधा देता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Globalstar के चेयरमैन James Monroe कंपनी को करीब 10 बिलियन डॉलर में बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि Apple और Globalstar अपनी पार्टनरशिप को कम करने और नए सैटेलाइट नेटवर्क (जैसे Starlink) की ओर बढ़ने की सोच रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि पहले Apple ने SpaceX के साथ सैटेलाइट सर्विस को लेकर डील करने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि Apple आने वाले iPhones में ऐसी टेक्नोलॉजी जोड़ने की तैयारी कर रहा है जो “Earth-based” नेटवर्क पर निर्भर नहीं होगी। यानी फोन डायरेक्ट सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट एक्सेस कर सकेगा। दूसरी तरफ, SpaceX ने हाल ही में EchoStar के साथ एक बड़ी डील की है, जिसमें उसने 17 बिलियन डॉलर के स्पेक्ट्रम को हासिल किया है, जो डायरेक्ट-टू-सेल कनेक्टिविटी के काम आएगा।
फिलहाल SpaceX अपनी Starlink सर्विस को घरों, व्हीकल्स और T-Mobile के T-Satellite सर्विस के जरिए सीमित यूजर्स तक पहुंचा रहा है। लेकिन अगर Apple और SpaceX की ये संभावित पार्टनरशिप हकीकत बन गई, तो आने वाले iPhone यूजर्स बिना SIM कार्ड के भी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे, वो भी किसी भी लोकेशन से।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple और SpaceX मिलकर Starlink सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए iPhone को बिना SIM के इंटरनेट एक्सेस देने की तैयारी कर रहे हैं।
The Information की रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर अगले साल यानी 2026 में आने वाले iPhone 18 Pro सीरीज से शुरू हो सकता है।
फिलहाल, Apple के iPhone 14 और उसके बाद के मॉडल्स में सिर्फ Emergency SOS via Satellite फीचर है। नया सैटेलाइट इंटरनेट फीचर पुराने मॉडलों में आने की संभावना कम है।
रिपोर्ट के अनुसार, Globalstar के चेयरमैन कंपनी को बेचने की तैयारी में हैं, जिससे Apple को Starlink या किसी नए पार्टनर के साथ आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है।
अभी Starlink इंटरनेट सर्विस घरों, वाहनों और T-Mobile के T-Satellite सर्विस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन भविष्य में इसे डायरेक्ट iPhone कनेक्टिविटी के लिए भी शुरू किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।