संभव है कि ऐप्पल के नए आईफोन 9 सिंतबर को लॉन्च हों। दरअसल, कंपनी ने इस दिन को आयोजित होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। यह इवेंट सेन फ्रांसिसको के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
कंपनी ने इस इवेंट की जानकारी बेहद ही अनोखे अंदाज में दी। मीडिया को भेजे गए टीज़र पोस्टर में लिखा है, "सिरी, हमें हिंट दो (Hey Siri, give us a hint)"। जब आप इसी लाइन को किसी आईओएस डिवाइस पर ऐप्प्ल के वर्चुअल असिस्टेंट को बोलेंगे। तो सिरी बहुत ही अनोखे अंदाज़ में इवेंट की तारीख के बारे में जानकारी देता है।
सिरी का एक जवाब कुछ ऐसा है, ''आपको 9 सितंबर तक का इंतज़ार करना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप बचपन में सबसे पहले अपने गिफ्ट को खोलने में उत्सुक रहते होंगे। सही कहा न?"
पिछले साल के इवेंट की तरह इस साल भी ऐप्पल ने अहम जानकारियों को अब तक छिपाकर रखा है। हालांकि, मीडिया में आई रिपोर्टों के आधार पर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में आईफोन ने नए मॉडल पेश करेगी।
उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस और आईफोन 6सी लॉन्च करेगी। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट में ऐप्पल टीवी का नया वर्ज़न भी पेश किया जाए।
अब तक आई रिपोर्ट के आधार पर ऐसा लगता है कि कंपनी का मुख्य फोकस हैंडसेट के कैमरे को और बेहतर बनाने पर है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन 6एस 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा। इसके जरिए 4के रिज़ॉल्यूशन का वीडियो भी शूट किया जा सकता है। सेल्फी कैमरे के साथ एक फ्लैश मौजूद होने की भी बात कही गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: