Apple चीन में iPhone पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है, जिससे कीमतें CNY 500 (लगभग 5,800 रुपये) रुपये कम हो रही है। यहां हम आपको आईफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अमेरिकी टेक दिग्गज ने कुछ iPhone की कीमतों 5 प्रतिशत की कटौती की है। यह एक लिमिटेड पीरियड के लिए लुनर न्यू ईयर इवेंट प्रमोशन है जो कि 18 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक जारी रहेगा। Apple की बीते साल पेश की गई
iPhone 15 सीरीज की बिक्री चीन में पिछले आईफोन की तुलना में बहुत खराब रही है।
Huawei और Xiaomi घरेलू कंपनियां काफी कड़ी टक्कर देती हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ कंपनियां और सरकारी डिपार्टमेंट कर्मचारियों के लिए Apple डिवाइसेज का इस्तेमाल को सीमित कर रही हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से चीनी ऐप्स पर अमेरिकी सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है।
2024 के पहले हफ्ते में चीनी iPhone की बिक्री में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि 2023 के दौरान 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस साल स्थिति ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाएगी। Apple ने कई सालों से अपने नए आईफोन की कीमतों में कटौती नहीं की है। सितंबर में लॉन्च के दौरान iPhone 15 सीरीज की कीमतें बढ़ाई नहीं गईं थी। Pinduoduo समेत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म साल की शुरुआत से iPhone 15 और iPhone 15 Pro की कीमतों में 16 प्रतिशत तक की कटौती कर रहे हैं।
मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निकोल पेंग ने कहा कि डिस्काउंट कोई नई बात नहीं है, क्योंकि बाजार में प्रतिस्पर्धा और Apple यूजर्स में अपग्रेड करने में कमी के चलते
Apple ग्लोबल स्तर पर और खासतौर पर चीन में बिक्री बढ़ाना चाहता है। पेंग ने कहा कि यह साफ है कि Huawei वापसी कर रही है और कुछ चीनी यूजर्स देशभक्ति के चलते Huawei स्मार्टफोन इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। इस साल एप्पल की बिक्री दुनिया भर में स्थिर रहेगी जबकि चीन में थोड़ी गिरेगी।