शुक्रवार को ऐप्पल के नए आईफोन 6एस और
6एस प्लस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई। हर साल की तरह इस साल भी ऐप्पल के फ्लैगशिप हैंडसेट को लेकर कंज्यूमर के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बिक्री की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से हुई। इस बार हैंडसेट की खरीददारों की सूची में एक रोबोट का भी नाम है।
जानकारों का मानना है कि पहले वीकेंड में ही इन डिवाइस के 1.2 से 1.3 करोड़ यूनिट बिक जाएंगे। ऐसा ही उत्साह पिछले साल भी देखने को मिला था जब सुपरहिट रहे
आईफोन 6 के करीब 1 करोड़ यूनिक पहले वीकेंड पर बिक गए थे। वो भी तब जब कंपनी के सबसे बड़े मार्केट चीन में इस डिवाइस को देरी से पेश किया गया था।
नए
आईफोन 6एस स्मार्टफोन खरीदने वालों शुरुआती यूज़र में लूसी नाम की टेलीप्रजेंस रोबोट रही जिसे मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव लूसी केली द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था।
हैंडसेट को लेकर दीवानगी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सेनफ्रांसिसको हो या लंदन या फिर सिडनी, हर जगह इस डिवाइस के रिलीज होने के कई दिन पहले से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ऐप्पल ने भी जानकारी दी थी कि प्री-ऑर्डर बुकिंग को देखते हुए पिछले साल पहले वीकेंड में हुई बिक्री के रिकॉर्ड को टूटने के पूरे आसार हैं।
कंपनी ने 2007 में पहली बार आईफोन लॉन्च किया था। आज की तारीख में यह ऐप्पल का सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस है।
आईफोन 6एस और 6एस प्लस, जिनकी कीमत क्रमशः 199 और 299 डॉलर (करीब 13,100 और 19,700 रुपये) से शुरू होती है, इन्हें 9 सितंबर को अमेरिका के सेन फ्रांसिसको शहर में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट की बिक्री सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्गकॉन्ग, जापान, न्यूजीलैंड, प्योर्टो रिको, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में हो रही है।