अमेज़न की त्यौहारी सीज़न सेल के दूसरे सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। अमेज़न सेल में कई अच्छे ऑफर मिल रहे हैं लेकिन इस बार आईफोन 6एस 64 जीबी सबसे बेहतर डील है। प्राइम मेंबर के लिए यह स्मार्टफोन 18 अक्टूबर को शाम 6 बजे 42,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अमेज़न सेल में दूसरे दिन मिलने वाले सबसे बेहतर ऑफर के बारे में जानें।
ऐप्पल आईफोन 6एस 64 जीबीआईफोन 6एस 64 जीबी अमेज़न सेल में प्राइम मेंबर के लिए सेल के दौरान 18 अक्टूबर को शाम 6 बजे 42,999 रुपये (करीब 62,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह एक शानदार ऑफर है आमतौर पर यह स्मार्टफोन 50,000 रुपये की कीमत पर बेचा जाता है। इसके अलावा सिटीबैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा लिया जा सकता है।
आईफोन 6एस के 32 जीबी वाले नए वेरिएंट की कीमत आधिकारिक तौर पर 50,000 रुपये रखी गई है। हमेशा की तरह ही इस बार भी स्टॉक लिमिटेड ही होगा इसलिए इस ऑफर के लिए बहुत देर तक ना सोचें। अगर आप नए आईफोन के लिए 50,000 रुपये से ज्यादा कीमत खर्च नहीं करना चाहते तो आईफोन 6एस एक शानदार विकल्प है।
कीमत: 42,999 रुपये (एमआरपी- 62,999 रुपये)
लिंक:
अमेज़नएलजी 43-इंच स्मार्ट एलईडी टीवीअगर आप इस साल अपने बटुए पर ज्यादा बोझ डाले बगैर एक भरोसेमंद स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं तो एलजी 43 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी शानदार विकल्प है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टविल सेल में एलजी के 43 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत 54,900 रुपये से घटकर 39,700 रुपये रह गई है। एलजी 43 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी में वो सब कुछ है जिसकी उम्मीद आप एक अच्छे एलईडी टीवी से करते हैं। इसमें एक फुल एचडी डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन, स्मार्ट फंक्शनालिटी, मीराकास्ट सपोर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी और कई दूसरे फ़ीचर हैं। सिंगल एचडीएमआई पोर्ट ही इस स्मार्ट एलईडी टीवी की एक खामी है।
कीमत: 39,700 रुपये (एमआरपी- 54,900 रुपये)
लिंक:
अमेज़नटीसीएल 48 इंच फुल एचडी कर्व्ड स्मार्ट एलईडी टीवीटीसीएल की 48 इंच कर्व्ड एलईडी टीवी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में अमेज़न ऐप के जरिए 35,990 रुपये (एमआरपी- 37,990 रुपये) में मिल रहा है। इस कीमत के साथ, एक कर्व्ड स्क्रीन एलईडी टीवी का मिलना शानदार ऑफर है। सिटीबैंक कार्ड के साथ खरीदारी करने पर आप 2,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी पा सकते हैं। इस टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट हैं। टीसीएल इस कर्व्ड स्मार्ट एलईडी टीवी पर 18 महीने की वारंटी दे रही है। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ अमेज़न मोबाइल ऐप पर पर ही उपलब्ध है।
कीमत: 35,990 रुपये (एमआरपी- 37,990 रुपये)
लिंक:
अमेज़नलेनोवो ज़ूक ज़ेड1लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 अमेज़न सेल में 10,999 रुपये (एमआरपी- 13,499 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को खरीदने पर एयरटेल का डेटा प्लान ऑफर भी मिलेगा जिसके तहत सिर्फ 1 जीबी की कीमत में 15 जीबी डेटा खरीदा जा सकता है।
ज़ूक ज़ेड1 में 5.5 इंच फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह फोन 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेनश के साथ) आता है। फोन एंड्रॉयड 5.1 आधारित सायनोजेन 12.1 पर चलता है। इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगर 801 प्रोसेसर है। इसमें 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी है। अमेज़न सेल में मिलने वाला यह एक शानदार स्मार्टफोन है।
कीमत: 10,999 रुपये (एमआरपी- 13,499 रुपये)
लिंक:
अमेज़न